नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,283.41 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है. दिल्ली एक कार्यक्रम में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव एडिटर (CEO) के सत्यनारायण राजू ने डिविडेंड का चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा. उनके साथ बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर- हरदीप सिंह अहलूवारिया, भावेंद्र कुमार और एस के मजूमदार भी थे. केनरा बैंक ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर 4 रुपये प्रति इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है.
पिछले वित्त वर्ष में बैंक का नेट प्रॉफिट 16.99 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 17,027 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 14,554 करोड़ रुपये था. डिविडेंड भुगतान, केनरा बैंक के मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और मेजोरिटी शेयरहोल्डर्स भारत सरकार सहित सभी संबंधित पक्षों के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन करने के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को बताता है.
1906 में हुई थी केनरा बैंक की शुरुआत
कैनरा बैंक की शुरुआत 1906 में हुई थी. यह बैंक आज पूरे भारत में 9,849 ब्रांच और 9,579 एटीएम चला रहा है. भारत के फाइनेंशियल हब GIFT सिटी समेंत केनारा बैंक की मौजूदगी अब विदेशों में भी है जैसे लंदन, न्यूयॉर्क और दुबई.
SBI ने सरकार को दिया 8,077 करोड़ रुपये का डिविडेंड
हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बीते फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए केंद्र सरकार के खजाने में डिविडेंड जमा कराया था. एसबीआई का यह डिविडेंड भुगतान 8,076.84 करोड़ रुपये का है, जिसका चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा गया था. एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में वित्त मंत्री को यह चेक सौंपा था.