केजरीवाल से हराने के लिए दिल्ली को मिलेगा धाकड़ CM? US से लौट रहे PM
BY viral blogs
February 14, 2025
0
Comments
15 Views
नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सत्ता दिल्ली से जा चुकी है लेकिन चुनाव जीतने के बावजूद भी अबतक बीजेपी ने नए सीएम चेहरे पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है. दिल्ली के सीएम पद पर अरविंद केजरीवाल के बाद कौन सा बीजेपी नेता बैठेगा, इस सवाल का जवाब आठ फरवरी के बाद से ही हर दिल्ली वाला जानना चाहता है. जल्द ही लोगों का यह इंतजार खत्म होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका से भारत लौट रहे हैं. आज देर रात तक वो भारत लौट आएंगे. इसके बाद कल यानी 15 फरवरी को बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इसे लेकर कोई फाइनल फैसला ले सकता है. 16 फरवरी को दिल्ली के विधायक दल का नेता चुना जाना है. इस बात तो तय है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ या फिर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा जैसा धाकड़ नेता ही दिल्ली के लिए चुना जाएगा.
बीजेपी यह अच्छे से जानती है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी भले ही दिल्ली की सत्ता से गई हो लेकिन वोट प्रतिशत के मामले में आम आदमी पार्टी केवल दो प्रतिशत ही पीछे रहे हैं. किसी कमजोर व्यक्ति को अगर दिल्ली का सीएम बनाया गया तो फिर अरविंद केजरीवाल के लिए पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटना आसान हो जाएगा. माना जा रहा है कि परवेश वर्मा और कपिल मिश्रा जैसे धाकड़ नेताओं पर पीएम मोदी दिल्ली के लिए दांव लगा सकते हैं.