January 29, 2026
Trending

कुल्लू में बड़ा हादसा… पुल टूटते ही खड्ड में समा गया ट्रक, NH 305 बंद!

  • April 12, 2025
  • 0

Last Updated:April 12, 2025, 22:03 IST Kullu News: कुल्लू-बंजार एनएच 305 पर मंगलौर पुल टूटने से ट्रैफिक ठप हो गया है. सीमेंट से भरा ट्रक पुल के साथ

कुल्लू में बड़ा हादसा… पुल टूटते ही खड्ड में समा गया ट्रक, NH 305 बंद!

Last Updated:

Kullu News: कुल्लू-बंजार एनएच 305 पर मंगलौर पुल टूटने से ट्रैफिक ठप हो गया है. सीमेंट से भरा ट्रक पुल के साथ खड्ड में गिरा, चालक सुरक्षित बचा. बंजार का औट से संपर्क कट गया है. प्रशासन वैकल्पिक मार्ग पर काम कर र…और पढ़ें

X

Yashoraj IT Solutions
मंगलौर

मंगलौर पुल टूटने पर नदी में गिरा सीमेंट से भरा ट्रक

हाइलाइट्स

  • मंगलौर पुल टूटने से ट्रक खड्ड में गिरा, चालक सुरक्षित.
  • वाहनों की लंबी कतारें, सैलानी फंसे.
  • प्रशासन वैकल्पिक मार्ग बनाने में जुटा.

कुल्लू. कुल्लू से बंजार को जोड़ने वाले एनएच 305 पर मंगलौर में कल रात पुल क्षतिग्रस्त हो गया. बीती रात एक सीमेंट से भरा ट्रक जब पुल से गुजर रहा था, तभी अचानक पुल टूटकर गिर गया और ट्रक खड्ड में जा गिरा. गनीमत यह रही कि ट्रक चालक सुरक्षित बच गया.

पुल टूटने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. वीकेंड पर बंजार की ओर जा रहे सैलानी भी सड़कों पर फंस गए हैं. स्थानीय लोग खड्ड के माध्यम से यात्रियों को आर-पार करवाने की कोशिश कर रहे हैं.

वैकल्पिक मार्ग बनाने की योजना पर काम शुरू
बंजार को औट से जोड़ने वाला यह एकमात्र मार्ग है. ऐसे में मंगलौर पुल के टूटने से वाहनों के गुजरने का कोई रास्ता शेष नहीं रहा है. प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्ग बनाने की चर्चा शुरू हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए हैं और पुल के वैकल्पिक निर्माण को लेकर योजना बनाई जा रही है. बंजार के विधायक भी मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्या के समाधान में जुटे हुए हैं.

एनएच 305 पर बाधित हुआ आवागमन
यह सड़क मार्ग औट, बंजार, जलोड़ी दर्रा होते हुए आनी और रामपुर तक जाता है. अब लोगों को आर-पार होने के लिए खड्ड का सहारा लेना पड़ रहा है. सैकड़ों वाहन दोनों ओर फंसे हुए हैं.

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बंजार पुलिस ने जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि यह एकमात्र पुल था, जिससे औट से बंजार का संपर्क टूट चुका है. अभी कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दें. जैसे ही वैकल्पिक पुल की व्यवस्था होती है, वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

homehimachal-pradesh

कुल्लू में बड़ा हादसा… पुल टूटते ही खड्ड में समा गया ट्रक, NH 305 बंद!

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar