कुलदीप-वरुण का कहर, न्यूजीलैंड 251 पर सिमटा, चेज कर पाएगी टीम इंडिया?

Last Updated:
India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final: एक समय लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम आसानी ने 270-280 तक पहुंच जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम इंडिया के स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर उन्ह…और पढ़ें

न्यूजीलैंड 250 भी नहीं बना पाया.
हाइलाइट्स
- कुलदीप और वरुण ने 2-2 विकेट लिए.
- न्यूजीलैंड 251 रन बना पाया.
- डैरिल मिचेल ने शानदार 63 रन बनाए.
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दुबई में खेले जा रहे फाइनल मैच में कीवियों ने 251 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 252 रन बनाने होंगे. एक समय लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम आसानी ने 270-280 तक पहुंच जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 3-4 कैच छूटने के बावजूद टीम इंडिया के स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर उन्हें 251 रन पर रोक दिया.
न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे विल यंग और रचिन रवींद्र अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. रचिन तो 50 की ओर बढ़ भी रहे थे लेकिन कुलदीप ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. रचिन सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए. उनके 2 कैच भी छटूे थे. विल यंग 23 गेंदों में 15 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे. केन विलियमसन से न्यूजीलैंड को उम्मीदें थी लेकिन वे 11 रन बनाकर आउट हो गए.
IND vs NZ: ‘भारत टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार…’ रवि शास्त्री बोले- कोहली हो या विलियमसन…
डैरिल मिचेल-माइकल ब्रेसवेल की फिफ्टी
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. सिर्फ डैरिल मिचेल- माइकल ब्रेसवेल ने शानदार पारी खेली. डैरिल ने अपने करियर की सबसे स्लो फिफ्टी लगाई जो कि 91 गेंदों में आई. अपनी पारी में उन्होंने 100 गेंदों का सामना किया और 63 रन बनाए. रोहित शर्मा ने शमी की गेंद पर उनका बेहतरीन कैच लपका था. ब्रेसवेल ने 52 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो टॉम लैथम ने 14, ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन बनाए.
भारतीय स्पिनरों का कहर
इस पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहा. वरुण चक्रवर्ती ने पहले विकेट से शुरुआत की. इसके बाद मानों विकेटों की झड़ी सी लग गई. चक्रवर्ती ने मैच में यंग और ग्लेन फिलिप्स को आउट कर 2 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट झटके. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने लैथम को पवेलियन भेजा. तेज गेंदबाजों में शमी ने 1 विकेट लिया.
New Mahe,Kannur,Kerala
March 09, 2025, 18:01 IST
