कुरुक्षेत्र में ‘महाभारत’: विवादित बाबा, कमाडो और तीसरी बार यज्ञ में विघ्न

Last Updated:
Kurukshetra Mahayagya Clash: कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में 1008 कुंडिया महायज्ञ के दौरान ब्राह्मणों के बीच विवाद हुआ, जिसमें फायरिंग से एक व्यक्ति घायल हो गया. बासी भोजन को लेकर विवाद हुआ था. मामला शांत कर दिया…और पढ़ें

केशव पार्क में 18 मार्च से 1008 कुंडीय शिव-शक्ति महायज्ञ आरंभ हुआ था.
हाइलाइट्स
- कुरुक्षेत्र महायज्ञ में ब्राह्मणों के बीच विवाद हुआ.
- फायरिंग में एक व्यक्ति घायल, अस्पताल में इलाज जारी.
- बासी भोजन को लेकर विवाद, मामला शांत किया गया.
चमन प्लानिया/अशोक यादव
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में आयोजित 1008 कुंडिया महायज्ञ में शनिवार को पंडितों के बीच ‘महाभारत’ देखने को मिली. यज्ञ में आए दो ब्राह्मणों के गुटों में आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया और बाउंसरों ने फायरिंग कर दी. घटना में एक ब्राह्मण गंभीर रूप से घायल हो गया और जांघ पर गोली लगी है. वहीं, एक अन्य का सिर फूटा है. घटना के पीछे बासी भोजन को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.उधर, एक बाबा पर भी सवाल उठे हैं, जो कि अपने साथ आर्मी की ड्रेस में अपनी सिक्योरिटी लेकर चलता है.
जानकारी के अनुसार, यज्ञ में शामिल ब्राह्मणों को बासी भोजन परोसा गया, जिसका उन्होंने विरोध किया. लगातार हो रहे विरोध के चलते सुबह आयोजकों के सुरक्षा गार्डों और ब्राह्मणों के बीच बहस हो गई. देखते ही देखते माहौल गरमा गया और गार्डों ने गुस्से में फायरिंग कर दी. इस हमले में लखनऊ से आए आशीष तिवारी नामक ब्राह्मण को गोली लग गई. घायल को तुरंत LNJP अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
केशव पार्क में 18 मार्च से 1008 कुंडीय शिव-शक्ति महायज्ञ आरंभ हुआ था. इसमें देश भर से 1500 से ज्यादा ब्राह्मणों को बुलाया गया था. इन ब्राह्मणों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था यज्ञ के आयोजकों ने की. ब्राह्मणों का आरोप है कि पहले दिन ने बाबा के सुरक्षा गार्ड (बाउंसर) उनके साथ किसी न किसी बात को लेकर परेशान कर रहे थे. कभी भी किसी के साथ मारपीट कर देते थे. कोई घूमता दिखाई देता तो उसे भी थप्पड़ या डंडा मार देते थे. गौरतलब है कि यह यज्ञ 27 मार्च तक चलना है. इसमें BJP के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, राम विलास शर्मा, सीएम नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल समेत BJP के नेता शिरकत कर चुके हैं.
इस यज्ञ में स्वामी हरिओम ने 108 यज्ञ करवाने का संकल्प लिया हुआ है. कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में यह 102 वां महायज्ञ था. इससे पहले भी स्वामी जी दो बार कुरुक्षेत्र के इसी केशव पार्क में यज्ञ कर चुके हैं. पहले यज्ञ में बरसात के पानी से यज्ञ कुंड डूब गए थे और जलधारा से विघ्न पड़ा था. उसके बाद दूसरे यज्ञ में अग्निकांड होने से यज्ञ में विघ्न हुआ था. वहीं, अब तीसरी महायज्ञ में गोलीकांड से विघ्न पड़ गया.
बाबा अपने साथ ले जाते हैं बाउंसर
विश्व कल्याण हेतु महायज्ञ करवाने का दावा करने वाले स्वामी हरिओम अपने साथ अपने साथ बाउंसर लेकर चलते हैं, जो उनके साथ भारतीय सेना की वर्दी में तैनात रहती है. यह असली है या नकली है यह भी संदेह के घेरे में है. जो कि कुरुक्षेत्र में स्वामी जी संघ से जुड़े शिक्षा विभाग में सेवारत एक कर्मचारी के निवास पर आकर अक्सर रुकते हैं. यह कर्मचारी सरकारी सेवा में आने से पहले गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में अपनी सेवाएं दे चुका है.
मौके पर मौजूद आईपीएस अधिकारी और जिले के एडिशनल एसपी मनप्रीत सिंह सूदन के मुताबिक ने यह जानकारी दी और कहा कि एक शख़्स को गोली लगी थी, हालांकि उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायल शख़्स खतरे से बाहर है. जो भी फायरिंग करने वाले आरोपी हैं, उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा.इस मामले में जल्द ही मामला दर्ज करेंगे. फिलहाल मामला पूर्ण तौर पर शांत है और आपसी तनाव का मामला सुलझा लिया गया है. आयोजकों और पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत किया है.
कमांडो ने चलाई थी गोली
गोली लगने से घायल हुए आशीष कुमार ने अस्पताल में मीडिया को बताया कि बाबा के कमांडो ने उसे पर गोली चला दी. जब वह खाना परोसने के बारे में बात कर रहा था . गोली कमर और जांघ में लगी है. डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार ने बताया कि महायज्ञ में दो पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई थी, मुख्य बाबा के अंगरक्षक ने दो-तीन राउंड फायर किए हैं. विरोध स्वरूप लोगों ने सड़क पर जाम लगाया और जिसे खुलवा दिया गया है.
