Trending

कुरान जलाने वाले को मिली मौत, स्वीडन में सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Sweden Quran Burning: स्वीडन में कुरान जलाने के लिए विवादित सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इराकी मूल के ईसाई मोमिका पर जातीय घृणा भड़काने का आरोप था. अदालत इस मामले में फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन उ…और पढ़ें

कुरान जलाने वाले को मिली मौत, स्वीडन में सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या

स्वीडन में कुरान जलाने वाले की गोली मारकर हत्या. (AP)

हाइलाइट्स

  • स्वीडन में सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या
  • मोमिका पर कुरान जलाने का आरोप था
  • अदालत उसे लेकर फैसला सुनाने वाली थी

Salwan Momika Killed: स्वीडन में सलवान मोमिका नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस शख्स ने साल 2023 में कई बार कुरान की प्रतियां जलाई थीं. कुरान की प्रतियां जलाने का यह मामला इतना बढ़ गया था कि मुस्लिम देशों ने भी इसकी आलोचना की थी. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक सलवान इराकी मूल का एक ईसाई नागरिक था. कुरान जलाने के मामले में उसे अदालत में पेश होना था. हालांकि अदालत ने कहा कि एक आरोपी की मौत हो गई और मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गई है. स्वीडिश मीडिया ने बताया कि पास के शहर में गोलीबारी में उनकी मौत हो गई.

कई प्रदर्शनों के दौरान वह कुरान जलाता था, जिस कारण दुनिया भर के मुस्लिमों की ओर से उसे आलोचना का शिकार होना पड़ता था. गुरुवार को अदालत इस मामले पर फैसला सुनाने वाली थी कि क्या सलवाम मोमिका जातीय घृणा भड़काने का दोषी है या नहीं. फैसले को तब स्थगित कर दिया गया जब अदालत ने कहा कि आरोपियों में से एक की मौत हो गई है. कई मुस्लिम-बहुल देशों में मोमिका के खिलाफ कुरान के अपमान के बाद विरोध प्रदर्शन भी हुआ था.

मुस्लिमों के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

स्वीडन के अभियोजकों ने मोमिका और एक अन्य व्यक्ति सलवान नजेम पर एक जातीय या राष्ट्रीय समूह के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया था. अभियोजन का कहना था कि दोनों व्यक्तियों ने कुरान को जलाया और चार मौकों पर मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसमें स्टॉकहोम की मस्जिद के बाहर की घटना भी शामिल है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ अभियोजक अन्ना हैंकियो ने कहा, ‘इन चार मौकों पर मुस्लिमों के प्रति उनकी आस्था के कारण अपमानजनक टिप्पणी और कुरान की प्रतियों को जलाने का मामला दर्ज किया गया था.’

क्यों नहीं हो रही थी कार्रवाई?
तत्कालीन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फ्री स्पीच के कारण स्वीडन की सरकार मोमिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. लेकिन इस्लाम के अपमान से नाराज इस्लामिक देशों में इसे लेकर लगातार हिंसक प्रदर्शन हुए. इराक में स्वीडिश दूतावास पर हमला भी हुआ. बढ़ते सुरक्षा खतरों को देखते हुए स्वीडन की खुफिया एजेंसी ने आतंकी चेतावनी का स्तर चार से बढ़ाकर पांच कर दिया. विरोध के बाद स्वीडन ने 2023 में मोमिका का निवास परमिट रद्द कर दिया. स्वीडन का कहना था कि अपने शरण आवेदन में मोमिका ने झूठे दावे किए हैं. इराक ने उसके प्रत्यर्पण की भी मांग की. लेकिन स्वीडिश अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया.

homeworld

कुरान जलाने वाले को मिली मौत, स्वीडन में सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन