कुणाल कामरा मामले पर बवाल! एकनाथ शिंदे गुट के 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Last Updated:
कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एकनाथ शिंदे गुट के 35-40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें 19 नामजद आरोपी हैं.

कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
- कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ के मामले में कार्रवाई.
- शिंदे गुट के सोशल मीडिया हेड राहुल कनाल भी आरोपी.
कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ मामले में महाराष्ट्र की पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. मुंबई की पुलिस ने एकनाथ शिंदे गुट के 35 से 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें 19 नामजद आरोपी हैं. इसमें शिंदे कैंप का सोशल मीडिया का हेड राहुल कनाल का भी नाम है. मुंबई के खार इलाके में मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ किया गया था. इस घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है.
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने अपने एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो में महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. शो के दौरान कुणाल ने एक गाने के जरिए शिंदे को “गद्दार” कहकर चुटकी ली. यह बात शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी. यह शो होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में रिकॉर्ड किया गया था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया. शिंदे गुट के समर्थकों ने इसे अपने नेता का अपमान माना और रविवार को खार इलाके में स्थित स्टूडियो पर हमला बोल दिया. उन्होंने वहां तोड़फोड़ की, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और कुणाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने इस घटना के बाद कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. मुरजी ने कहा, “हमने अपने नेता एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए कुणाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो.” इसके साथ ही, शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हस्के ने कुणाल को चेतावनी दी कि वे पूरे देश में शिवसैनिकों से बच नहीं पाएंगे.
दूसरी ओर, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने इस हमले की निंदा की और तंज कसते हुए कहा कि एक गाने से इतनी मिर्ची लग गई कि स्टूडियो तोड़ दिया. मुंबई पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. पुलिस के मुताबिक, यह हमला सुनियोजित था और इसमें शामिल लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की. नामजद आरोपियों में राहुल कनाल का नाम सामने आने से शिंदे गुट पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है.
यह घटना अभिव्यक्ति की आजादी और राजनीतिक असहिष्णुता पर बहस को फिर से जन्म दे रही है. कुणाल कामरा ने ट्वीट कर अपनी बात रखी और कहा कि अगर मजाक करना अपराध है, तो हंसी अब महाराष्ट्र में गैरकानूनी हो गई है. उनके समर्थकों ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया, जबकि शिंदे गुट इसे सम्मान का मुद्दा बना रहा है. इस मामले ने मुंबई की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी है, और आने वाले दिनों में यह विवाद और क्या रंग लेगा, यह देखना बाकी है.
