Trending

कुंभ में स्नान की तैयारी तक तो था सब ठीक, फिर ऐसे चाचा हुए गायाब, लगाई युवक ने

Last Updated:

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ में मृतकों के अलावा कई लोग ऐसे भी हैं, जो लापता चल रहे हैं.उन्हें ढूंढने के लिए उनके परिजन वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी क्रम में पश्चिम चंपारण ज़िले के …और पढ़ें

X

अशोक

अशोक कुमार चक्रवर्ती की तस्वीर

हाइलाइट्स

  • महाकुंभ में भगदड़ से कई लोग लापता हुए.
  • सपन चक्रवर्ती ने चाचा की तलाश के लिए वीडियो जारी किया.
  • लापता अशोक कुमार चक्रवर्ती की जानकारी के लिए संपर्क करें.

पश्चिम चंपारण:- महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज के पास हुई भगदड़ में जहां कई लोगों की जान चली गई, तो कई लोग घायल हो गए,  वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लापता चल रहे हैं, उन्हें ढूंढने के लिए उनके परिजन वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी क्रम में पश्चिम चंपारण ज़िले के बेतिया स्थित कमलनाथ नगर के निवासी सपन चक्रवर्ती ने भी अपने चाचा की तलाश के लिए वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है

भगदड़ के बाद लापता चल रहे हैं कई लोग
दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बुधवार तड़के सुबह क़रीब डेढ़ बजे बड़ा हादसा हो गया था. मौनी अमावस्या पर ब्रह्म मुहूर्त में शाही स्नान के लिए संगम नोज के पास भगदड़ मच गई. भगदड़ इतनी भीषण थी, कि इस दौरान क़रीब 90 श्रद्धालु घायल हो गए, जिसमें उपचार के दौरान 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में बिहार के गोपालगंज, पटना, मुंगेर तथा औरंगाबाद के निवासियों सहित पश्चिम चंपारण ज़िले के रामेश्वर चौबे भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, मृतकों के अलावा कई लोग ऐसे भी हैं, जो लापता चल रहे हैं. उन्हें ढूंढने के लिए उनके परिजन वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी क्रम में पश्चिम चंपारण ज़िले के बेतिया स्थित कमलनाथ नगर, वार्ड नंबर 16 निवासी सपन चक्रवर्ती ने अपने चाचा की तलाश के लिए वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है.

स्नान के लिए जाने के बाद से नहीं चला चाचा का पता
लोकल 18 की टीम से बात करते हुए सपन ने बताया, कि उनके चाचा अशोक कुमार चक्रवर्ती, 27 जनवरी 2025 को बेतिया से महाकुंभ के लिए निकले. अगले दिन कुंभ पहुंचने के बाद उन्होंने अमावस्या के दिन शाही स्नान की तैयारी शुरू की. स्नान के लिए जाने से पहले तक सब कुछ ठीक था, लेकिन स्नान के लिए चले जाने के बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिली. इस दौरान परेशान परिजनों ने उन्हें ढूंढने की बेहद कोशिश की, लेकिन अब तक उनका कुछ अता पता नहीं चल सका है.

जानकारी मिलने पर इस नंबर पर करें संपर्क 
सपन बताते हैं, कि घर से निकलते वक्त उनके चाचा अशोक कुमार चक्रवर्ती ने ग्रे कलर की जैकेट, सफेद रंग की पैंट तथा काले रंग का जूता पहना हुआ था. सही तरीके से पहचान के लिए उन्होंने अपने चाचा की तस्वीरें भी साझा की हैं. प्रयागराज में मौजूद प्रशासन सहित अन्य सभी लोगों से उनकी गुहार है, कि यदि किसी व्यक्ति को अशोक कुमार चक्रवर्ती की जानकारी मिलती है, तो वो इस नंबर: 8271992209 पर जरूर बताएं.

भगदड़ में गई रामनगर निवासी रामेश्वर चौबे की जान 
वहीं दूसरी ओर, ज़िले के रामनगर प्रखंड स्थित तौलाहा गांव निवासी रामेश्वर चौबे ने कुंभ में मची भगदड़ में अपनी जान गंवा दी है. इस बात की जानकारी उक्त गांव के ही राजकिशोर यादव ने दी है. राजकिशोर बताते हैं, कि तौलाहा गांव से ही क़रीब 40 लोगों का समूह कुंभ के लिए रवाना हुआ था. बुधवार सुबह स्नान के बाद घाट के पास ही समूह के सभी लोग बैठे थे. तभी अचानक से भगदड़ मच गई, जिसमें रामेश्वर चौबे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

homebihar

कुंभ में स्नान की तैयारी तक तो था सब ठीक, फिर ऐसे चाचा हुए गायाब, लगाई युवक ने

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन