कुंभ जाने वाली ट्रेन लेट, नई दिल्ली स्टेशन पर भारी भीड़, 15 यात्री अस्पताल में

Last Updated:
Kumbh Train New Delhi Station: रेलवे पुलिस ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रैन लेट हुई, जिस वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई. भगदड़ जैसी कोई घटना फिलहाल नहीं है. पुलिस ने बताया कि करीब 4 लोगों को अस्पताल ले …और पढ़ें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. (पीटीआई)
हाइलाइट्स
- नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ की वजह से 4 महिलाओं की तबीयत बिगड़ी.
- प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रेन लेट हो गई, जिससे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई.
- रेलवे ने स्टेशन पर भगदड़ मचने की खबर को सिर्फ अफवाह बताया है.
नई दिल्ली. महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. भारी भीड़ की वजह से 2 से 4 लोगों की तबीयत भी खराब हो गई, जबकि 15 लोगों के घायल होने की खबर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कुम्भ जाने वाली 2 ट्रेन देर हुई, जिससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ हो गई. सभी बीमार और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने भगदड़ जैसी घटना से इंकार किया है.
सूत्रों के मुताबिक,यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स की जरूरत पड़ी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने जानकारी मिलते ही तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.
#WATCH | Visuals from outside New Delhi Railway station.
There is no stampede. It is only a rumour. Northern Railways was running two planned special trains (for Prayagraj): CPRO Northern Railways pic.twitter.com/SHUvrnajip
— ANI (@ANI) February 15, 2025
