Trending

कुंभ के लिए मिल रहा कंफर्म टिकट… कोडरमा होकर 2 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन की घोषण

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Indian Railways: यदि आप यूपी के प्रयागराज में लगे कुंभ मेला में जानी की योजना बना रहे तो यह खबर आप ही के लिए हैं. दरअसल, झारखंड के गोमो, पारसनाथ, कोडरमा के रास्ते 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है. अभी इन …और पढ़ें

कुंभ के लिए मिल रहा कंफर्म टिकट... कोडरमा होकर 2 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन की घोषण

भारतीय ट्रेन की फाइल फोटो 

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज कुंभ के लिए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू
  • भुवनेश्वर-टूंडला और पुरी-टूंडला के बीच चलेंगी ट्रेनें
  • गोमो, पारसनाथ, कोडरमा के रास्ते होगा परिचालन

कोडरमा. यात्री ट्रेनों में लोगों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भुवनेश्वर से टूंडला और पुरी से टूंडला के बीच किया जाएगा. धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन धनबाद रेल मंडल के गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया के रास्ते चलेगी. इन गाड़ियों का लाभ प्रयागराज में लगे कुंभ जाने वालों को भी होगा.

भुवनेश्वर-टूंडला के बीच चलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 08467 भुवनेश्वर-टूंडला स्पेशल 14 फरवरी को 12:50 पर भुवनेश्वर से खुलकर 13:35 पर कटक 14:37 पर जाजपुर 15:30 पर भद्रक 16:12 पर बालेश्वर 16:52 पर जलेश्वर 18:00 हिजली 19:17 पर मिदनापुर 20:22 पर विष्णुपुर 20:50 मिनट पर बांकुरा 21:45 पर अद्रा 22:22 पर भोजुडीह रात 1:50 पर गोमो 1:02 पर पारसनाथ 2:02 मिनट पर कोडरमा 3:35 पर गया 4:42 पर डेहरी ऑन सोन 5:02 पर सासाराम 5:32 पर भभुआ रोड 6:17 पर चंदौली 7:45 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय 9:50 पर मिर्जापुर 12:10 पर प्रयागराज 13:22 पर फतेहपुर 16:05 पर गोविंदपुरी 18:05 पर इटावा और 21:30 पर टूंडला जंक्शन पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन संख्या 08468 टूंडला-भुवनेश्वर स्पेशल 16 फरवरी को  4:00 बजे टूंडला से खुलकर 5:13 पर इटावा 7:25 पर गोविंदपुरी 8:43 पर फतेहपुर 10:50 पर प्रयागराज 12:30 पर मिर्जापुर 13:50 पर न्यू वेस्ट केबिन 14:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 14:28 पर चंदौली 14:50 पर भभुआ रोड 15:20 पर सासाराम 15:40 पर डेहरी ऑन सोन 16:40 पर गया 17:55 पर कोडरमा 18:45 पर पारसनाथ 19:40 पर गोमो 20:55 पर भोजूडीह 22:00 अद्रा 22:50 पर बांकुरा 23:15 पर विष्णुपुर 1:00 बजे मिदनापुर 2:05 पर हीजली 2:58 पर जलेश्वर 3:28 पर बालेश्वर 5:13 पर भद्रक 5:50 पर जाजपुर 6:40 पर कटक और 8:15 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी.

पुरी-टूंडला के बीच चलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 08475 पूरी-टूंडला स्पेशल 5 फरवरी और 21 फरवरी को 11:15 पर पूरी से खुलकर 12:10 पर खुरदा रोड 12:45 पर भुवनेश्वर 13: 30मिनट पर कटक 14:35 पर जाजपुर 15:28 पर भद्रक 16:10 पर बालेश्वर 16:50 पर जलेश्वर 17:50 हिजली 19:15 पर मिदनापुर 20:20 मिनट पर विष्णुपुर 20:48 पर बांकुरा 21:40 पर अदरा 22:20 पर भोजुडीह रात 1:40 पर गोमो 1:00 पर पारसनाथ 2 बजे  कोडरमा 3:30 पर गया 4:40 पर डेहरी ऑन सोन 5:00 पर सासाराम 5:30 पर भभुआ रोड 6:15 पर चंदौली 7:35 पर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 9:48 पर मिर्जापुर 12:05 पर प्रयागराज 13:20 पर फतेहपुर 16:00 पर गोविंदपुरी 18:03 पर इटावा और 21:30 पर टूंडला पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन संख्या 08476 टूंडला-पुरी स्पेशल 7 और 23 फरवरी को 4:00 बजे टूंडला जंक्शन से खुलकर 5:13 पर इटावा 7:25 पर गोविंदपुरी 8:45 पर फतेहपुर 10:50 पर प्रयागराज 12:30 पर मिर्जापुर 13:50 पर न्यू वेस्ट केबिन 14:00 बजे दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 14:28 पर चंदौली 14:50 पर भभुआ रोड 15:20 पर सासाराम 15:40 पर डेहरी ऑन सोन 16:40 पर गया 17:55 पर कोडरमा 18:45 पर पारसनाथ 19:40 पर गोमो 2055 पर भोजुडीह 22:00 बजे आगरा 22:50 पर बांकुरा 23:15 पर विष्णुपुर 1:00 बजे मिदनापुर 2:05 पर हिजली 2:58 पर जलेश्वर 3:28 पर बालेश्वर 5:18 पर भद्रक 5:50 पर जाजपुर 6:40 पर कटक 8:05 पर भुवनेश्वर 8:35 पर खुरदा रोड और 9:45 पर पुरी पहुंचेगी.

homejharkhand

कुंभ के लिए मिल रहा कंफर्म टिकट… कोडरमा होकर 2 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन की घोषण

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन