किस देश में हैं सबसे ज्यादा मोटे लोग? भारत है कौन से नंबर पर

Last Updated:
दुनिया में इस वक्त कुछ सबसे बड़ी समस्याओं में से एक ये भी है कि लोगों में मोटापा बढ़ रहा है. वे बढ़ते हुए वज़न से परेशान रहते हैं. कभी आपने सोचा है कि आखिर वो कौन सा देश है, जहां के लोग सबसे ज्यादा मोटे हैं.

दुनिया में किस देश में रहते हैं सबसे मोटे लोग.
मोटापा एक ग्लोबल स्वास्थ्य समस्या है, जो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर रही है. इसे 30 या उससे ज्यादा बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) के रूप में परिभाषित किया जाता है. मोटापा बहुत सी बीमारियों को भी जन्म देता है, जिनमें हार्ट प्रॉब्लम, स्ट्रोक, टाइप 2 डायबिटीज और कुछ प्रकार के कैंसर शामिल हैं.
दुनिया में इस वक्त कुछ सबसे बड़ी समस्याओं में से एक ये भी है कि लोगों में मोटापा बढ़ रहा है. वे बढ़ते हुए वज़न से परेशान रहते हैं. कभी आपने सोचा है कि आखिर वो कौन सा देश है, जहां के लोग सबसे ज्यादा मोटे हैं. लोगों की बीएमआई के हिसाब से हर देश का मोटापे का स्तर तय होता है. आज हम आपको दुनिया के ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जो मोटापे के हिसाब से टॉप पर हैं.
किस देश में सबसे मोटे लोग?
वर्ल्ड ओबेसिटी डेटा के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा मोटे लोगों वाला देश अमेरिकन समोआ है. यहां पर 70 फीसदी लोग बीएमआई के हिसाब से मोटे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर आने वाला देश नाउरू है. नाउरू दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा-सा द्वीप देश है, यहां मोटापे की दर 69 फीसदी है. तीसरे नंबर है- तोकेलाऊ नाम का देश, जहां मोटापे की दर 67 फीसदी है. अगला नंबर आता है कुक आइलैंड्स का, ये न्यूजीलैंड के उत्तर-पूर्व में दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है. यहां मोटापे की दर 66 फीसदी है. पांचवे नंबर पर न्यूई नाम का देश है, जहां 63 फीसदी मोटे लोग रहते हैं. इन टॉप 5 देशों के अलावा टोंगा, तुआलू, समोआ, फ्रेंच पॉलीनेशिया और यूनाइटेड स्टेट्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
भारत का कौन सा स्थान?
वैसे अपने देश में भी जंक फूड और दूसरी वजहों से मोटापे की समस्या बढ़ ही रही है लेकिन इस लिस्ट में भारत का नाम ऊपर नहीं बल्कि काफी नीचे है. कुल 200 देशों की लिस्ट में भारत 180वें नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है. यहां पर मोटापे का प्रतिशत सिर्फ 5.38 आंका गया है, वो बात अलग है कि भारत को लोअर मिडिल इनकम देश माना गया है, जबकि मोटापे के शिकार ज्यादातर देश हाई इनकम वाले हैं.
