किसी का UP में आम का बाग, पंजाब में जमीन, हरियाणा के IAS-IPS कितने अमीर?

Last Updated:
Haryana IAS-IPS Property: सीएम नायब सैनी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अरुण गुप्ता की हिसार में ढाई करोड़ की जमीन है. वहीं चर्चित आईएएस अशोक खेमका का गुरुग्राम में तीन करोड़ का फ्लैट है.

हरियाणा के बड़े अधिकारियों की प्रॉपर्टी आई सामने.
हाइलाइट्स
- हरियाणा के अफसरों ने संपत्ति की जानकारी दी.
- अरुण गुप्ता की हिसार में ढाई करोड़ की जमीन है.
- अशोक खेमका का गुरुग्राम में तीन करोड़ का फ्लैट है.
चंडीगढ़ः हरियाणा कैडर के अफसरों ने केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय को अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके पास कहां और कितनी संपत्ति है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी का उत्तर प्रदेश में आम का बाग है. पंचकूला और गुरुग्राम में फ्लैट भी हैं. इसके अलावा गृह सचिव सुमिता मिश्रा के पास दिल्ली में साढ़े तीन करोड़ का बिल्डर फ्लोर है.
प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ढाई करोड़ की जमीन
सीएम नायब सैनी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अरुण गुप्ता की हिसार में ढाई करोड़ की जमीन है. वहीं चर्चित आईएएस अशोक खेमका का गुरुग्राम में तीन करोड़ का फ्लैट है. इसके अलावा डीजीपी शत्रुजीत कपूर की हरियाणा के अलावा पंजाब के मोहाली, कपूरथला और बठिंडा में भी जमीन है. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में चार करोड़ का घर है. इसके अलावा सीआईडी चीफ सौरभ सिंह के पास यूपी में 5 एकड़ जमीन है. बता दें कि हरियाणा कैडर में अभी 169 आईएएस और 106 आईपीएस अधिकारी हैं.
एसपी का भोपाल में लाखों का फ्लैट
एसपी नीतीश अग्रवाल की मध्य प्रदेश के भोपाल में 55 लाख का फ्लैट है. इसमें पिता राजेंद्र अग्रवाल भी हिस्सेदार हैं. वहीं भिवानी के डीसी महावीर कौशिक का जींद के गांगौली गांव में 5 एकड़ जमीन का चौथा हिस्सा है. इसकी कीमत 50 लाख है. यह विरासती जमीन है. चंडीगढ़ के सेक्टर-7सी में घर का दूसरा फ्लोर है. इसकी कीमत 60 लाख है.
रोहतक के डीसी के पास कोई जमीन नहीं
वहीं रोहतक के डीसी धीरेंद्र खड़गटा के नाम पर कोई भी जमीन नहीं है. वहीं एसपी नरेंद्र बिजारणिया के नाम पर राजस्थान के सीकर स्थित आईरिश टावर में 3बीएचके फ्लैट है. इसकी कीमत 35 लाख है. वहीं गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार के नाम पर पंजाब के मोहाली स्थित सेक्टर-82 आईटी सिटी में घर है. इसकी कीमत 92.97 लाख है. इसमें पत्नी लवलीन कौर भी हिस्सेदार हैं. वहीं सीपी विकास अरोड़ा के नाम पर करनाल के सेक्टर-7 में 264 वर्ग का घर है, इसकी कीमत 90 लाख रुपये है. वहीं अंबाला के हरगोबिंद रोड पर 143 वर्ग गज का घर है. इसकी कीमत 12 लाख है. वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा में 500 वर्ग गज का घर है. इसकी कीमत 21 लाख रुपये है.
