किसान बंजर जमीन में करें यह खेती, कई सालों तक मिलेगा छप्परफाड़ मुनाफा

Last Updated:
Lemongrass Cultivation: लेमनग्रास की खेती से किसान कम मेहनत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यह बंजर भूमि में भी उगाई जा सकती है और पानी की कम आवश्यकता होती है. एक बार लगाकर किसान कई सालों तक इससे मुनाफा कमा सकते…और पढ़ें

लेमनग्रास की खेती
हाइलाइट्स
- लेमनग्रास की खेती से कम मेहनत में अच्छा मुनाफा.
- बंजर भूमि में भी उगाई जा सकती है लेमनग्रास.
- सरकार 50-80% अनुदान देती है लेमनग्रास खेती पर.
आदित्य कृष्ण/अमेठी: हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है. खेती किसानी से किसान काफी मुनाफा कमा रहे हैं. खेती किसानी में कुछ फसलें ऐसी हैं, जिन्हें लगाने पर सिर्फ एक बार की मेहनत लगती है और उसके बाद वह सालों साल मुनाफा देती है. एक ऐसी ही फसल है लेमनग्रास. इस फसल को लगाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है. कम मेहनत में ही इससे अच्छी कमाई की जा सकती है.
लेमनग्रास फसल की खेती कर किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. लेमनग्रास की खेती से किसानों को अत्यधिक फायदा होता है. यह बंजर भूमि में भी आसानी से उगाई जा सकती है. इस खेती में पानी की बेहद कम आवश्यकता होती है. घास की जड़ लगा देने से ही किसान इसकी खेती आसान तरीके से लंबे समय तक कर सकते हैं. लेमनग्रास का उपयोग हम कई चीजों में कर सकते हैं. लेमन ग्लास का उपयोग हम परफ्यूम बनाने, चाय पत्ती बनाने के साथ तमाम ऐसी चीजों में कर सकते हैं, जो हमारे रोजगार का भी साधन बन सकते हैं. लेमनग्रास काफी फायदेमंद खेती के रूप में किसानों के लिए मानी जाती है.
किसानों के लिए है फायदेमंद खेती
वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इस खेती को करने से किसान लंबा मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लेमनग्रास की जड़ें एक बार लगाने से कई सालों तक इसकी खेती की जा सकती है. जनपद में कई किसान इसकी खेती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार की तरफ से 50% से लेकर 80% तक का अनुदान दिया जाता है. इसके अलावा इसकी अच्छी पैदावार से किसान लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं.
Amethi,Sultanpur,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 07:27 IST
