किसान ने लगाया दिमाग…शुरू किया तगड़ा व्यापार, अब देश-विदेश से कर रहा कमाई

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Success Story Of Farmer: उत्तर प्रदेश का एक किसान ऑर्गेनिक चीजें बनाकर मालामाल हो रहा है. लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने अपने काम के बारे में जानकारी दी.

title=विदेश में इन उत्पादों को जमकर पसंद कर रहे लोग।
/>
विदेश में इन उत्पादों को जमकर पसंद कर रहे लोग।
हाइलाइट्स
- किसान ने ऑर्गेनिक खेती से विदेशों में नाम कमाया.
- 600 किसानों का समूह फैमिली फार्मर संस्था से जुड़ा है.
- गन्ने से बने उत्पाद गल्फ और यूरोपीय देशों में लोकप्रिय.
Success Story Of Farmer: धीरे-धीरे अब ऑर्गेनिक खेती को और मिलेट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है. यूपी के मुरादाबाद में एक ऐसे किसान हैं, जिन्होंने फैमिली फार्मर नाम से एक संस्था चलाई है. वो इस संस्था की मदद से पूरे देश से जुड़े हुए हैं.ऑर्गेनिक चीजें बनाकर लोगों को प्रोवाइड कराते हैं. किसान अब इंडिया के साथ-साथ देश से बाहर भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं. आप भी पढ़ें उनकी सक्सेस स्टोरी.
किसान विदेश तक कमा रहा नाम
यूपी के मुरादाबाद के एक किसान ने गन्ने से बने उत्पादों की धमक विदेश तक पहुंचा दी है. इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में उनके एफपीओ के मिलेटस, गन्ना एवं शहद से बने उत्पादों को गल्फ और यूरोपीय देशों के बायरों ने पसंद किया. साथ ही मुरादाबाद से व्यापार करने के लिए उनको न्योता दिया गया.
एफपीओ ने ग्रेटर नोएडा में इंडस फूड 2025 व्यापार शो में भारतीय और वैश्विक खरीदारों को दिखाने के लिए जमे हुए आगरकेन जूस, गन्ना स्लश और आइसक्रीम जैसे गन्ना उत्पादों की एक श्रृंखला से विदेशियों को दिखाया. उन्होंने बताया कि हमारे किसानों का समूह अपनी फसल का एक हिस्सा अन्य वस्तुओं के उत्पादन में लगाते हैं. उदाहरण के लिए 10 बीघा जमीन पर गन्ना उगाने वाला किसान दो बीघा की उपज किसानों को देगा. एफपीओ अब 20 उत्पाद बेचता है, जिनमें गन्ने से बनी चीजें, बाजरे से बनी चीजें और सूखे मेवे से बनी शहद शामिल हैं.
600 किसानों का है ग्रुप
फैमिली फार्मर मुरादाबाद के संचालक आरेंद्र बढ़गौती ने बताया कि हमारा एक एफपीओ है, जिसमे 600 किसान जुड़े है. कृषि विपणन एवं कृषि व्यापार की तरफ से अभी हाल ही में हम एक एक्सपो में नोएडा गए थे. वहां विभाग ने हमे भेजा था. वहां हिंदुस्तान और अन्य देश के बार मिले थे वहां विदेशी बायरों ने हमारे गन्ने से बने हुए गुड और गन्ने की चटनी को टेस्ट कर पसंद किया था.
इसे भी पढ़ें – न मशीन-न नौकरी…ग्रेजुएशन के बाद इस महिला ने शुरू किया बिजनेस, घर बैठे बन गई ‘लखपति’
उन्होंने कहा कि गन्ने से हम कई तरह के फ्लेवर बनाते हैं, जिसमें खांड, शक्कर, आठ प्रकार का गुण इसके अलावा गन्ने की चटनी, आइसक्रीम सहित बहुत-सी चीज शामिल हैं.
Moradabad,Uttar Pradesh
February 25, 2025, 12:49 IST
