Trending

कितने दिनों की एक्सरसाइज से बनेंगे फौलादी मसल्स, कब तक आ जाएगें बाइसेप्स

Last Updated:

How to Build Strong Muscles: अगर बॉडी में मसल्स मास गठीला रहता है तो कोई भी इंसान आकर्षक लगने लगते हैं. लेकिन इस मसल्स को बनाने के लिए कितने दिनों की एक्सरसाइज की जरूरत होगी. आइए इसके बारे में जानते हैं.

कितने दिनों की एक्सरसाइज से बनेंगे फौलादी मसल्स, कब तक आ जाएगें बाइसेप्स

बायसेप्स, ट्राइसेप्स कैसे बनाएं.

हाइलाइट्स

  • मसल्स बनाने के लिए कठिन एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट जरूरी है.
  • बाइसेप्स, ट्राइसेप्स बनाने में 3-4 सप्ताह लग सकते हैं.
  • प्रोटीन युक्त आहार जैसे चिकन, अंडे, सोया, बींस का सेवन करें.

How to Build Strong Muscles: अगर मर्द का गठीला बदन होता है तो वह हर तरह से फबता है. पहले के जमाने में बहुत कम मर्दों का शरीर गठीला बदन होता था लेकिन आज जिम का जमाना है. अधिकांश युवा जिम में जाकर घंटों पसीना बहाते हैं और मसल्स बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर लोगों के मसल्स सही तरीके से नहीं बनते हैं. मसल्स मास बनाने के लिए कठिन एक्सरसाइज के अलावा हेल्दी डाइट की भी जरूरत होती है. इसके साथ ही हर व्यक्ति की एक्सरसाइज करने की क्षमता अलग-अलग होती है. ऐसे में यदि आप बाइसेप्स, ट्राइसेप्स बनाना चाहते हैं तो इसमें कितना समय लगेगा, यह जान लीजिए.

कितने समय में बनेगा बाइसेप्स, ट्राइसेप्स
क्लीवलैंड क्लीनिक के एथलेटिक ट्रेनर टॉम इयानेटा बताते हैं कि किसी को मसल्स बनाने में कितना समय लगेगा यह इस बात पर निर्भर है कि आप कितनी एक्सरसाइज करते हैं और किस तरह की एक्सरसाइज करते हैं. किसी भी तरह की एक्सरसाइज मसल्स नहीं बनेंगे. न ही बाइसेप्स, ट्राइसेप्स बनेंगे. बायसेप्स, ट्राइसेप्स के लिए आपको प्रोटीन वाला फूड ज्यादा खाना होगा.इसके लिए इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह से वेट को लिफ्ट करते हैं. इसमें वजन उठाने की जरूरत ज्यादा होती है. डंबल प्रेश ज्यादा करना होगा. जितना वजन उठाने वाली एक्सरसाइज यानी भारी डंबल लेकर उठाएंगे और इससे संबंधित एक्सरसाइज करेंगे उतनी जल्दी मसल्स बनेंगे.

वहीं अगर आपके जीन में कोई गड़बड़ी है तो मसल्स बनाने में दिक्कत होगी. साथ ही ज्यादा उम्र में मसल्स बनाने में परेशानी होगी. कोई बीमारी है तो भी मसल्स बनने की संभावना कम है. अगर सब कुछ सही है और हेल्दी डाइट ले रहे हैं और वेट लिफ्टिंग वाली एक्सरसाइज एक से डेढ़ घंटे करते हैं तो तीन से चार सप्ताह के अंदर बाइसेप्स, ट्राइसेप्स बनने लगेंगे. अगर एक्सरसाइज कम समय करते हैं या एक घंटे के बदले आधे घंटे करते हैं तो बाइसेप्स, ट्राइसेप्स बनाने के लिए तीन से चार महीने का समय लगेगा. वहीं अगर इससे भी कम एक्सरसाइज करते हैं तो चार से छह महीने का समय लगेगा.

बाइसेप्स बनाने के लिए डाइट
बाइसेप्स, ट्राइसेप्स बनाने के लिए एक्सरसाइज के साथ ही ज्यादा प्रोटीन की जरूरत होती है. प्रोटीन के लिए चिकन ब्रेस्ट और अंडे का भरपूर इस्तेमाल करें. अगर आप शाकाहारी हैं तो इसके लिए आप सोया प्रोडक्ट, बींस, क्विनोआ, साबुत अनाज आदि का सेवन करें. हर दिन तीन से चार कटोरा दाल खाएं. हर तरह की दाल का सेवन करें. इसके अलावा हर रोज केले का शेक पिएं.

इसे भी पढ़ें-नाक में बार-बार लेते हैं नजल स्प्रे, इतनी भयंकर परेशानी होगी कि कल्पना भी नहीं किए होंगे, नाक से बहने लगेगा खून

इसे भी पढ़ें-सबसे खतरनाक ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर का इलाज अब आसानी से हो सकेगा, कैंसर कोशिकाओं को खोजकर मारेगा नैनोकण

homelifestyle

कितने दिनों की एक्सरसाइज से बनेंगे फौलादी मसल्स, कब तक आ जाएगें बाइसेप्स

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन