काश! खरीद लिया होता एक रुपये वाला ये शेयर, 10000 रुपये के बना दिए 36 लाख

Last Updated:
इस स्मॉलकैप कंपनी ने अलग-अलग अवधियों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस शेयर को 5 साल के लिए रख लिया वह तो मालामाल हो गया है.

Multibagger Share: शेयर बाजार में एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंज पर हजारों कंपनियों के स्टॉक लिस्टेड हैं. इनमें से कुछ चुनिंदा शेयर लंबी अवधि में बड़ा रिटर्न दे पाए हैं, जो निवेशकों के बीच मल्टीबैगर के तौर पर मशहूर हैं. क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं कि कोई शेयर 36000 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. अगर आपने दस हजार रुपये लगाए तो वे बढ़कर 36 लाख रुपये हो गए. ज्यादातर लोग इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे लेकिन यह सच है.
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मल्टीबैगर शेयर ने पिछले 6 महीनों में ही निवेशकों का पैसा साढ़े 3 गुना कर दिया, जबकि 5 साल में 36000 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइये आपको बताते हैं कैसे…
इस एजुकेशन कंपनी के शेयर ने दिखाया दम
इस मल्टीबैगर शेयर का नाम है ‘वेंटेज नॉलेज एकेडमी’, यह एक एजुकेशन कंपनी है, इस स्मॉलकैप कंपनी का मार्केट कैप करीब 2,596.35 करोड़ रुपये है. पिछले 3 महीनों में कंपनी के शेयर 91 फीसदी चढ़ गए हैं जबकि पिछले एक साल में 1800 फीसदी तेजी देखने को मिली. वेंटेज नॉलेज एकेडमी के स्टॉक 52 सप्ताह का हाई 270.70 रुपये और लो 11.71 रुपये रहा है. फिलहाल, आज यह शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 216.70 रुपये पर बंद हुआ.
पांच साल पहले जनवरी 2020 में यह स्टॉक 1 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा था. उस समय अगर किसी व्यक्ति ने वैंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयरों में सिर्फ 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उनके निवेश की कीमत अब बढ़कर करीब 36 लाख रुपये हो जाती. क्योंकि, पिछले 5 वर्षों में इस कंपनी के शेयरों ने 36106.35 प्रतिशत रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें. आपको होने वाले नुकसान के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 14:19 IST
