January 29, 2026
Trending

काले चश्मे और टोपी वालों से खौफ खाया मुस्लिम देश, देखते ही पड़ जाता है पीछे!

  • June 25, 2025
  • 0

Last Updated:June 25, 2025, 12:24 IST Why 700 Hundred People Arrested in Iran: कई बार कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं, जिनके बाद हम कुछ चीज़ों से खौफ

काले चश्मे और टोपी वालों से खौफ खाया मुस्लिम देश, देखते ही पड़ जाता है पीछे!

Last Updated:

Why 700 Hundred People Arrested in Iran: कई बार कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं, जिनके बाद हम कुछ चीज़ों से खौफ खा जाते हैं कुछ ऐसा ही हो रहा है शिया मुस्लिम देश ईरान के साथ. युद्धविराम के बाद इस देश में बड़े पैमाने…और पढ़ें

काले चश्मे और टोपी वालों से खौफ खाया मुस्लिम देश, देखते ही पड़ जाता है पीछे!

Yashoraj IT Solutions

ईरान में काला चश्मा और हैट पहने लोग बन गए संदिग्ध.

हाइलाइट्स

  • युद्धविराम के बाद ईरान आंतरिक सुरक्षा में जुटा.
  • 12 दिन के युद्ध में जासूसी के शक में 700 लोगों को पकड़ा.
  • मोसाद से जुड़े होने के संदेह में हो रही गिरफ्तारियां.

इस वक्त दुनिया के कई देश या तो युद्ध में हैं या फिर युद्ध जैसी स्थिति में जी रहे हैं. यही वजह है कि हर जगह अपनी खुफिया एजेंसी एक्टिव है और कोशिश कर रही है कि दुश्मन या उनके नुमाइंदों को किसी तरह पकड़कर बाहर किया जाए. ताजा मामला ईरान से सामने आया है, जहां का खुफिया और सैन्य तंत्र ऑपरेशन राइजिंग लायन के बाद भूखे कुत्तों की तरह पूरे देश में मोसाद के एजेंट्स को ढूंढ रहा है.

कई बार कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं, जिनके बाद हम कुछ चीज़ों से खौफ खा जाते हैं. कुछ ऐसा ही हो रहा है शिया मुस्लिम देश ईरान के साथ. युद्धविराम के बाद इस देश में बड़े पैमाने पर लोगों की गिरफ्तारी हो रही है. 13 जून से लेकर अब तक ईरान में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के 100 से ज्यादा एजेंट्स गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन ये काले चश्मे और टोपी वालों का कनेक्शन क्या है?

ईरान ने कर ली 700 की गिरफ्तारी

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में ईरान में कुल 700 ऐसे लोगों की गिरफ्तारी दी है, जिन पर इजरायल की मदद करने का आरोप है. सरकारी मीडिया नॉर्नन्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक 12 दिन के युद्ध के दौरान इजरायल से रिश्ते रखने के लिए इन्हें गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर ईरान इन्हें मोसाद के एजेंट्स के साथ जुड़े रहने के लिए पकड़ा है. इससे पहले भी ईरान में ऐसी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और आजकल इस देश में हर किसी को संदिग्ध की नज़र से देखा जा रहा है.

काले चश्मे, हैट और बड़े बैग वालों पर गाज

ईरान के मोसाद एजेंट खोजो अभियान के लिए कुछ खास गाइडलाइंस भी तैयार की गई हैं. करीब एक हफ्ते पहले ईरानी मंत्रालय ने पब्लिक से अपील की थी कि उन्हें कहीं भी काला चश्मा पहने, सिर पर हैट लगाए , मास्क पहने हुए या बड़े बैग लिए लोग दिखें, तो फौरन सूचना दी जाए. ईरान के नूर न्यूज ने बताया कि इसके बाद तो ईरान में धूप का चश्मा लगाए बड़ी हैट पहने लोगों की शामत ही आ गई. ऐसे तमाम लोग शक के घेरे में आ गए, जो ऐसे हुलिए में निकलते हैं. इसके अलावा दिन में जिन घरों में पर्दे लगे हों या फिर उपकरणों की आवाज़ें आ रही हों, उन्हें भी संदिग्ध माना गया.

ईरान को आ रहे मोसाद के सपने

ईरान बाहरी लड़ाई इजरायल से ज़रूर लड़ रहा था लेकिन 13 जून से ही उसकी लड़ाई देश के अंदर मोसाद के एजेंट्स से अलग स्तर पर चल रही थी. ईरान सरकार को डर है कि मोसाद ने देश में गहरी घुसपैठ कर रखी है. राजधानी तेहरान से 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर मोसाद के लिए जासूसी का आरोप था. इसके अलावा इस्फहान शहर में भी 60 ऐसे लोगों को पकड़ा गया, जिन पर अधिकारियों को शक था. ईरान ने कई मोसाद एजेंट्स को फांसी की सज़ा भी दी है और पूरे देश में ये संदेश दिया कि देशद्रोह की सज़ा मौत है.

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

काले चश्मे और टोपी वालों से खौफ खाया मुस्लिम देश, देखते ही पड़ जाता है पीछे!

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar