कार्य क्षेत्र में मिलेगी सफलता, धन लाभ के लिए करें ये उपाय

Last Updated:
Sagittarius Horoscope: 12 मार्च 2025 को गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. आज के दिन ग्रहों के राजकुमार बुध, मीन राशि में स्थित होकर राजयोग का निर्माण करेंगे. इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा, लेकिन धनु …और पढ़ें

धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों को गजकेसरी योग का लाभ मिलेगा.
- प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और धन लाभ होगा.
- भगवान श्री कृष्ण की पूजा से लाभ होगा.
जमुई. 12 मार्च 2025 को गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. आज के दिन ग्रहों के राजकुमार बुध, मीन राशि में स्थित होकर राजयोग का निर्माण करेंगे. उसके साथ ही चंद्रमा सिंह राशि में संचार करते हुए गजकेसरी योग का निर्माण करेंगे. जिसका फायदा कई राशि के जातकों पर पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन चंद्रमा पर सूर्य की सप्तम दृष्टि रहेगी और इन योग के बीच भगवान गणेश जी की कृपा सभी राशि के जातकों को प्राप्त होगी.
आज का दिन ऐसे तो सभी राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. लेकिन, धनु राशि के जातकों को इस योग का अच्छा खासा फायदा पहुंच सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को लाभ हो सकता है और इन्हें विभिन्न स्रोतों से आमदनी हो सकती है. उन्होंने बताया कि आज धनु राशि के जातकों को अप्रत्याशित जगह से धन लाभ हो सकता है.
आज पूरी हो सकती है आपकी ख्वाहिश
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों की ख्वाहिश पूरी हो सकती है. अगर बिजनेस में किसी पार्टी के पास आपका पैसा फंसा है, तो आपको अपना धन वापस मिल सकता है. इतना ही नहीं आज के दिन आपके जीवन में खुशियों का भी आगमन होगा. आपको किसी मित्र या संबंधी के सहयोग से किसी पारिवारिक कार्य को पूर्ण करने में सफलता मिलेगी. उन्होंने बताया कि धनु राशि के जातक अगर आज भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं, तो उनके लिए काफी बेहतर रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया कि 12 मार्च 2025 को धनु राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता मिलेगी और उन्हें अपने सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. हालांकि आज के दिन इन्हें अपने आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतने की जरूरत है और वाहन चलाते समय इन्हें सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की आवश्यकता है.
प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को बदहजमी की शिकायत हो सकती है या उदर संबंधी विकार का सामना करना पड़ सकता है. आज उनके प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. परिवार में माता-पिता का सहयोग मिलेगा. उन्होंने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को यात्रा के भी योग बन रहे हैं. इन्हें किसी आवश्यक काम से बाहर जाना पड़ सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को 12 मार्च के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में चने का दाल दान करना चाहिए. ऐसा करने से उनका रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए शुभ अंक 5 और शुभ रंग हरा है.
March 12, 2025, 00:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
