Trending

कानपुर में शुरू होने वाला अंडरग्राउंड मेट्रो, जानिए कब से कर सकेंगे सफर

Last Updated:

मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो के नए खंड में 5 स्टेशन—चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल पूरी तरह से भूमिगत होंगे.

X

मेट्रो

मेट्रो

कानपुर: कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है जल्द ही उन्हें मेट्रो में भूमिगत सफर करने का मौका मिल सकेगा. होली के बाद से उत्तर प्रदेश मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन कानपुर के लोगों को अंडरग्राउंड मेट्रो में सफर कराने जा रहा है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के तहत मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेवाओं के विस्तार की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. होली के बाद शहर में पहली बार अंडरग्राउंड मेट्रो का संचालन शुरू होने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के अधिकारियों के अनुसार, इस नए रूट के लिए मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की टीम  निरीक्षण कर रही है. निरीक्षण पूरा होने के बाद, यदि सभी सुरक्षा और संरचनात्मक मानकों पर खरा पाया गया, तो कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेवा शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी.

क्या होगा रूट

पहली बार कानपुर में अंडरग्राउंड मेट्रो दौड़ने को तैयार फिलहाल कानपुर मेट्रो का परिचालन प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर आईआईटी से मोतीझील तक हो रहा है, जिसमें 9 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं लेकिन मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो के नए खंड में 5 स्टेशन—चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल पूरी तरह से भूमिगत होंगे यानी कानपुर में पहली बार यात्री जमीन के नीचे मेट्रो में सफर कर सकेंगे.

ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति 

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि यह नया अंडरग्राउंड सेक्शन शहर की यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. “नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज जैसे प्रमुख बाजारों और कानपुर सेंट्रल स्टेशन को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ना बहुत अहम है. इससे हजारों यात्रियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और सफर आसान होगा. वहीं स्टेशन से मेट्रो के जुड़ जाने से कानपुर महानगर में अभी जो मेट्रो में लोग सफर नहीं कर रहे हैं उनकी संख्या में भी इजाफा होगा, अब वह सीधे स्टेशन से कनेक्ट हो सकेंगे. मेट्रो संचालन से पहले सीएमआरएस का निरीक्षण अनिवार्य होता है, जिसमें सुरक्षा मानकों, संरचनात्मक मजबूती, ट्रेन संचालन प्रणाली और आपातकालीन उपायों की जांच की जाती है. इस चार सदस्यीय टीम ने पहले मोतीझील से चुन्नीगंज तक एलिवेटेड रैम्प का निरीक्षण किया और फिर अंडरग्राउंड स्टेशनों का दौरा किया.

होली के बाद शुरू हो सकती है मेट्रो

सीएमआरएस द्वारा सुरक्षा प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करने के बाद, यूपीएमआरसी होली के बाद कभी भी यात्री सेवाएं शुरू करने की घोषणा कर सकता है. मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, सभी परीक्षण सफल रहे हैं और जल्द ही कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा शुरू हो सकती है.

यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

अंडरग्राउंड मेट्रो सेवा शुरू होने से शहर के व्यस्ततम इलाकों में यात्रा सुगम हो जाएगी. इस रूट पर रोजाना हजारों यात्री कलेक्ट्रेट, कचहरी, सदर तहसील और मंडलायुक्त कार्यालय आते-जाते हैं. साथ ही, प्रमुख बाजारों से गुजरने वाली मेट्रो खरीदारी और व्यावसायिक गतिविधियों को भी आसान बनाएगी. इसके अलावा, कानपुर सेंट्रल स्टेशन से मेट्रो जुड़ जाने से रेलयात्रियों के लिए भी सुविधा बढ़ेगी. अब वे सीधे मेट्रो से आईआईटी कानपुर, नवीन बाजार या अन्य हिस्सों में जल्दी और आरामदायक सफर कर सकेंगे.

homeuttar-pradesh

कानपुर में शुरू होने वाला अंडरग्राउंड मेट्रो, जानिए कब से कर सकेंगे सफर

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन