कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में उतारी भूमिहारों की पूरी फौज… क्या करेंगे कमाल?

Last Updated:
Delhi Chunav Bhumihar Politics: दिल्ली चुनाव में भूमिहार-त्यागी वोटर करेंगे बड़ा खेला? क्यों बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तुलना में कांग्रेस ने यूपी-बिहार के भूमिहार नेताओं की पूरी फौज उतार दी है? क्या कन्हेया क…और पढ़ें

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने चल दिया भूमिहार वाला दांव.
नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पूर्वांचली वोटरों को साधने के लिए बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है. कांग्रेस ने यूपी-बिहार के वोटरों को अपने पाले में करने के लिए भूमिहार नेताओं की पूरी फौज दिल्ली चुनाव में उतार दी है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार जैसे बड़े नाम दिल्ली के रण में कूद गए हैं. कन्हैया कुमार तो बीते लोकसभा चुनाव में नॉर्थ-ईस्ट सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रह चुके हैं. बता दें कि दिल्ली की लगभग डेढ़ दर्जन सीटों पर भूमिहार-त्यागी वोटरों को बड़ा तबका रहता है. बुराड़ी, रिठाला, लक्ष्मी नगर, करावल नगर, किराड़ी और बाबरपुर जैसे विधानसभा सीटों पर भूमिहारों की आबादी अच्छी-खासी मानी जाती है.
बीते लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी सहित कई पार्टियों ने कई भूमिहार नेताओं को टिकट दिया था, लेकिन इस बार उनमें से कईयों का टिकट कट गया है. पिछली बार लक्ष्मी नगर, रिठाला जैसे सीटों पर भूमिहार प्रत्याशी मामूली अंतर से चुनाव हारे थे, हालांकि इन दोनों सीटों पर हारने वाले भूमिहार-त्यागी उम्मीदवारों का इस बार टिकट कट गया है. रिठाला सीट पर बीजेपी ने मनीष चौधरी को टिकट दिया था तो आप ने लक्ष्मी नगर सीट पर नितिन त्यागी को टिकट दिया था. इस बार दोनों का टिकट कट गया है. हालांकि, आप ने लक्ष्मी नगर सीट पर बीजेपी से आए बीबी त्यागी को टिकट देकर बड़ा दांव चला है.
क्या दिल्ली में भूमिहार वोटर करेंगे खेला?
कांग्रेस पार्टी को इस बात की भनक लग गई है कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर भूमिहार-त्यागी वोटर हैं. ऐसे में पार्टी ने यूपी-बिहार के कई भूमिहार नेताओं को दिल्ली में उतार दिया है. इधर, आम आदमी पार्टी में बाबरपुर से चुनाव लड़ने वाले गोपाल राय भी भूमिहार ही हैं. गोपाल राय आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के शुरुआती दिनों के साथी रहे हैं. बीते कई सालों से गोपाल राय दिल्ली के मंत्री बने हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के जवाब में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह को चुनाव प्रचार में उतार दिया है. सिंह बीते कई दिनों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय भी लगातार दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
बीजेपी और ‘आप’ को लगने लगा डर?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को कहा है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली के अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि हम पूर्वांचल के लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए अलग से मंत्रालय बनाऐंगे और उनके लिए सब प्लान लाऐंगे. जिसके लिए अलग से बजट आवंटित होगा. पूर्वांचलवासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक उत्थान और जीवन शैली को औसत से बेहतर बनाने के काम करेंगे. हमने घोषणा पत्र में प्रावधान किया है कि महाकुंभ की तर्ज़ पर छठ महापर्व मनाया जाएगा जो छठ का विश्व का सबसे बड़ा आयोजन होगा एक बहुत बड़ा स्थान यमुना किनारे निर्धारित कर के उसे जिला घोषित किया जाएगा.
वहीं, कन्हैया कुमार भी लगातार दिल्ली के रण में कांग्रेस के लिए माहौल बनाने का काम कर रहे हैं. कन्हैया छोटे-छोटे रैलियों में और रोड-शो में बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रहे हैं. कन्हैया कुमार दिल्ली के युवा वोटरों को बीजेपी और आप से बीते 12 सालों का हिसाब मांगने के लिए बोल रहे हैं. कुलमिलाकर कांग्रेस पार्टी इस बार यूपी और बिहार के भूमिहार नेताओं की पूरी फोज दिल्ली में उतार कर न केवल बीजेपी बल्कि आम आदमी पार्टी को भी झटका दे सकती है.
January 30, 2025, 20:30 IST
