कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नाले के पानी से धुली सब्जियां? यहां सामने आया मामला

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Baghpat: बागपत के बरनावा क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यहां गंदे पानी से गाजर धोकर बाजार में बेची जा रही है. इससे लोगों की सेहत पर सीधा असर पड़ सकता है. खाद्य विभाग इस पर जल्द ही कार्…और पढ़ें

दूषित पानी से गाजर की धुलाई करते हुए।
बागपत. गंदे पाने से सब्जी धोने की खबर और वीडियो कई बार वायरल होते रहते हैं, जिसके बाद लोग चौकन्ने हो जाते हैं और सब्जियों की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देने लगते हैं. खेतों में होने वाले कीटनाशकों का प्रयोग और सब्जियों का गंदी तरह से रख-रखाव एक वजह है जिसके कारण घर लाकर सब्जियों को ठीक से धोना और उनका छिलका उतारना जरूरी हो जाता है. इसी क्रम में बागपत के इस क्षेत्र से खबर आ रही है जहां गाजर को दूषित पानी से धोया जा रहा है.
लोगों की सेहत से हो रहा खिलवाड़
बागपत के बरनावा क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. गाजर व्यापारी दूषित पानी से गाजरों की धुलाई करते हैं, जिसके बाद उन्हें बाजारों में बेचा जाता है. यहां सीधा-सीधा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिस पर खाद्य विभाग की टीम अलर्ट नजर आ रही है और जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. ये हरकत किसी को भी गंभीर रूप से बीमार कर सकती है.
बड़े पैमाने पर होती है धुलाई
बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा में लगातार गाजर व्यापारी लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं. नदी के दूषित पानी में गाजरों की धुलाई बड़े पैमाने पर की जाती है. स्थानीय लोगों ने भी इस पर विरोध जताया है और अब इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की गई है. खाद्य विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने के लिए अलर्ट हैं.
होगी मामले की जांच
एडिशनल कमिश्नर खाद्य, मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जांच कर इस पूरे मामले पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी और लोगों के स्वास्थ्य से किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. खाद्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है इसके साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
Baghpat,Uttar Pradesh
January 24, 2025, 09:50 IST
