Trending

कहर बनकर दौड़ रही शीतलहर, झारखंड में पारा 3° पहुंचा, अगले 2 दिन रहें अलर्ट

Last Updated:

Jharkhand Weather Update: झारखंड में पछुआ हवा का कहर शीतलहर बनकर दौड़ रहा है. मैक्लुस्कीगंज का तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है. ठंड से अभी राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों को अलर्ट रहने के लिए कहा है…

रांची. झारखंड में बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पहुंच गया. यहां शाम में जबरदस्त शीतलहर बही. वहीं, मैक्लुस्कीगंज का तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया. यानी ठंड से फिलहाल लोगों को राहत नहीं है. सोमवार के मौसम की बात करें तो शीतलहर और कोहरे का प्रकोप आज भी रहेगा. आने वाले दो-तीन दिन तक मौसम की यही स्थिति बरकरार रहेगी.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जबरदस्त बर्फबारी हिमालय क्षेत्र और वहां के शहरों में देखी जा रही है. इसका सीधा असर राज्य में शीतलहर के रूप में देखा जा रहा है. शीतलहर आज भी हाल बेहाल करेगी. ऐसे मौसम में खासकर बच्चे और बुजुर्ग गर्म कपड़ों के साथ खुद को अच्छे से ढककर रखें. क्योंकि ठंड का अटैक इस समय लग सकता है.

इन शहरों में रहेगा कोहरे का प्रकोप
आज के मौसम की बात करें तो कोडरमा, गढ़वा, पलामू, चतरा, साहिबगंज, पाकुड़, धनबाद, बोकारो, देवघर व गोड्डा यहां पर घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी है. यहां रहने वाले लोगों को काफी सचेत होकर रहना होगा. सुबह में कोशिश करें जब धूप निकले तभी यात्रा पर जाएं. रात में तो भूलकर भी गाड़ी न चलाएं व न्यूनतम तापमान यहां 7 से 8 डिग्री तक रहेगा.

जिलों का संभावित तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 25 व न्यूनतम 11 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम 9 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला अधिकतम 25 डिग्री व न्यूनतम 8 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा अधिकतम 26 व न्यूनतम 12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन