कर्नाटक DGP ने 3 दिन पहले की थी बहनोई से बात, पढ़िए किस बात का सता रहा था डर

Last Updated:
Karnataka DGP Murder: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता ने अपनी हत्या से तीन दिन पहले अपने बहनोई छेदी प्रसाद से बात की थी. पश्चिम चंपारण के बगहा में उनके बहनोई रहते हैं. लोकल 18 ने बगहा जाकर छेदी प्रसाद …और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- ओम प्रकाश गुप्ता की हत्या बेंगलुरु में हुई.
- हत्या के मुख्य संदिग्ध उनकी पत्नी पल्लवी हैं.
- हत्या से पहले पत्नी ने मिर्च पाउडर फेंका था.
पश्चिम चंपारण. रविवार 20 अप्रैल को कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश गुप्ता की हत्या बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर कर दी गई. इस मामले ने सिर्फ कर्नाटक को ही नहीं, बल्कि बिहार को भी हिला कर रख दिया है. दअरसल, 1981 बैच के IPS रहे ओम प्रकाश गुप्ता का जन्म बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िला स्थित बगहा अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले पिपरासी प्रखंड के पिपरासी परसौनी गांव में हुआ था.
उनकी प्रारंभिक शिक्षा पिपरासी से ही हुई थी. इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का रुख किया. रविवार को जब उनकी हत्या की ख़बर सामने आई तो इससे कर्नाटक सहित पूरा चम्पारण सन्न रहा गया.
तीन दिन पहले फोन पर कही थी यह बात
बता दें कि अधिकारी की बड़ी बहन का ससुराल ज़िले के ही योगापट्टी प्रखंड स्थित मच्छरगांवा में है. उनके बड़े बहनोई छेदी प्रसाद आज़ाद ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि महज़ तीन दिन पहले ही (18 अप्रैल) उनकी बात ओम प्रकाश से हुई थी. उस वक्त वो बैंगलोर में ही अपने घर से बाहर थे. फोन पर बात करने के दौरान वो भावुक हो गए और कहने लगे कि मेरी ‘पत्नी( पल्लवी) और बेटी’ दोनों आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं. वो मुझे एक पल भी किसी से बात करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. न ही मेरा घर से बाहर निकलना उन्हें पसंद आ रहा है. मेरे किसी भी काम पर वो मुझे शक की निगाहों से देख रहे हैं और अकेले में कुछ करने पर रोक लगा रहे हैं. मैं किसी तरह घर से बाहर निकलकर लोगों से फोन पर बात कर पा रहा हूं.”
कुछ सालों से चल रहा था पत्नी से मन मुटाव
जब हमने छेदी प्रसाद से इस मामले पर और गहन चर्चा कि तब उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश के रिटायर्ड होने के पहले तक सबकुछ ठीक था. लेकिन उनके रिटायरमेंट के कुछ सालों बाद से उनकी पत्नी पल्लवी का मिजाज अचानक से बदल गया. वो उन्हें अपने दबाव में रख हर पल शक की निगाहों से देखने लगी. घर पर न तो उन्हें फोन पर किसी से बात करने की इजाजत थी और न ही किसी से मिलने की. यहां तक कि उसे अपने पति के घर से बाहर निकलने पर भी शक होने लगा. जब ओम इस बात का विरोध करते थें तो पत्नी पल्लवी उनके झगड़ने लगती थी.
पेट और सीने को चाकू से गोदा
बता दें कि 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश का शव उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर के ड्राइंग रूम के भूतल पर खून से लथपथ मिला. पुलिस ने इस मामले में उनकी पत्नी पल्लवी को मुख्य संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है, जबकि उनकी बेटी कृति से भी पूछताछ जारी है. ओम प्रकाश के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले, खासकर पेट और सीने पर. जांच में पता चला कि हत्या से पहले उनकी पत्नी ने उन पर मिर्च पाउडर फेंका, उन्हें बांधा और फिर चाकू से हमला किया. पल्लवी ने हत्या के बाद एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की पत्नी को वीडियो कॉल कर कहा, “मैंने उस राक्षस को मार डाला.” इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
