January 29, 2026
Trending

कर्ज के बोझ से हैं परेशान? तो शनिवार को चुपचाप कर लें ये उपाय, मिलेगा छुटकारा!

  • April 12, 2025
  • 0

Last Updated:April 12, 2025, 17:33 IST Karj Mukti ke Upay: आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा ज्योतिषीय उपाय, जो अगर पूर्ण श्रद्धा और विधि से किया जाए तो

कर्ज के बोझ से हैं परेशान? तो शनिवार को चुपचाप कर लें ये उपाय, मिलेगा छुटकारा!

Last Updated:

Karj Mukti ke Upay: आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा ज्योतिषीय उपाय, जो अगर पूर्ण श्रद्धा और विधि से किया जाए तो कर्ज से छुटकारा दिलवाने में बेहद मददगार साबित हो सकता है. आइए जानते हैं उस उपाय के बारे में.

कर्ज के बोझ से हैं परेशान? तो शनिवार को चुपचाप कर लें ये उपाय, मिलेगा छुटकारा!

Yashoraj IT Solutions

कर्ज मुक्ति के उपाय

हाइलाइट्स

  • शनिवार को कर्ज न लें, 8, 17, 26 तारीख को भी बचें.
  • कर्ज मुक्ति के लिए गुड़, काले तिल और आटे का गोला बनाएं.
  • गोला पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार सूर्यास्त के बाद रखें.

Karj Mukti ke Upay: कर्ज का बोझ व्यक्ति को आर्थिक और मानसिक रूप से बुरी तरह प्रभावित करता है. ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में द्वादश भाव से कर्ज की स्थिति को देखा जाता है. अगर द्वादश भाव का स्वामी कमजोर हो या वहां पाप ग्रहों का प्रभाव हो, तो व्यक्ति कर्ज में डूबने लगता है. इसके अलावा अगर आपकी कुंडली में मंगल पीड़ित है, विशेषकर छठे भाव में या राहु की खराब स्थिति के कारण आप बिना सोच-विचार के निवेश करते जा रहे हैं तो धीरे-धीरे कर्ज बढ़ता चला जाता है.

कई बार कोई गंभीर बीमारी, अचानक आर्थिक नुकसान, या गलत निर्णय भी व्यक्ति को कर्ज में धकेल देता है. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी बता रहे हैं अगर आप कर्ज के बोझ में हैं, तो आप किस उपाय के जरिए इससे जल्दी छुटकारा पा सकते हैं.

कर्ज लेते समय ये सावधानियां बेहद ज़रूरी हैं

  • कभी भी शनिवार को कर्ज न लें.
  • महीने की 8, 17 और 26 तारीख को कर्ज लेने से बचें.
  • सोमवार, शुक्रवार या बुधवार को कर्ज लेना शुभ माना जाता है.
  • कर्ज से संबंधित दस्तावेज़ों को काला रंग से न भरें.
  • हस्ताक्षर करने से पहले मन ही मन यह मंत्र जपें: “त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये”, इसका मतलब है, “हे प्रभु, आपका ही सब दिया हुआ है, आपको ही समर्पित कर रहा हूं”.

ये भी पढ़ें- Numerology: बात-बात पर झूठ बोलतीं हैं इस मूलांक की लड़कियां, रहस्यों से भरी होती है इनकी लाइफ!

  • अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आप कर्ज में फंसेंगे नहीं और उसे समय पर उतार देंगे.

अगर कर्ज जरूरत से ज्यादा हो गया है तो ये उपाय करें

कर्ज मुक्ति का ज्योतिषीय समाधान

ये भी पढ़ें- Astro Tips: गाय को रोटी खिलाने से चमक जाएगा भाग्य! जानिए इसके अनेक फायदों के बारे में

सामग्री
800 ग्राम गेहूं का आटा, 80 ग्राम गुड़. 80 ग्राम काले तिल.

विधि इस प्रकार है

  • गुड़ और काले तिल को अच्छी तरह पीस लें.
  • इन्हें आटे में मिलाकर थोड़ा पानी डालकर एक बड़ा गोला बना लें.
  • इस गोले को शनिवार सूर्यास्त के बाद या अमावस्या के दिन, पीपल के पेड़ के नीचे रख दें.
  • गोला रखते समय मन ही मन प्रार्थना करें- “हे ईश्वर, जो कर्ज मेरे ऊपर है, वह उतर जाए. मुझे अपने दोषों की माफी मिले और मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा बनी रहे.”

कुछ अन्य सरल उपाय

  • प्रतिदिन सुबह हनुमान जी के सामने दीपक जलाएं.
  • ‘संकटमोचन हनुमान अष्टक’ का नियमित पाठ करें.
  • ‘ऋणमोचन मंगल स्तोत्रम्’ का पाठ सुबह और शाम करें.
  • हर मंगलवार को गाय को गुड़ खिलाएं, या हनुमान मंदिर में मीठा प्रसाद चढ़ाएं और बांटें.
  • आप इन उपायों को नियमपूर्वक करेंगे, तो न केवल कर्ज से छुटकारा मिलेगा, बल्कि आर्थिक स्थिति में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.
homeastro

कर्ज के बोझ से हैं परेशान? तो शनिवार को चुपचाप कर लें ये उपाय, मिलेगा छुटकारा!

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar