करोड़पति सौरभ का खुलेगा राज, कुबेर के पास कहां से आया धन? राजदार बताएगा हर बात

Last Updated:
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर तीन जांच एजेंसियों ने छापेमारी की थी. ईडी, आयकर और लोकायुक्त ने छापा मारा था.

आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ का सहोयगी की मिली रिमांड.
हाइलाइट्स
- आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के करीबी की पुलिस को मिली रिमांड.
- सौरभ शर्मा की संपत्तियों को लेकर होगी पूछताछ.
भोपालः आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की करोड़ों की संपत्ति के राज अब खुलने वाले हैं. क्योंकि उसका राजदार अब पुलिस की गिरफ्त में है. सौरभ के सहयोगी शरद जायसवाल को कोर्ट ने 4 फरवरी तक के लिए पुलिस की रिमांड पर भेज दिया. शरद के जरिए पुलिस सौरभ का कच्चा-चिट्ठा खोलेगी. क्योंकि सौरभ दावा कर चुका है कि जो गाड़ी से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये मिले थे, वो उसके नहीं हैं. ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि अगर ये सौरभ के नहीं थे, तो किसकी हैं. इसके अलावा सौरभ से जुड़े हुए कई सवाल हैं. जैसे कि सौरभ कितने चेक पोस्ट से पैसे कलेक्ट करता था, पूरे नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल थे, चेकपोस्ट का कितना पैसा किसको जाता था?
बता दें कि भोपाल में आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर तीन जांच एजेंसियों ने छापेमारी की थी. ईडी, आयकर और लोकायुक्त ने छापा मारा था. कार्रवाई के दौरान 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली थी. इसके अलावा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था. इसके अलावा ईडी ने बीते 27 दिसंबर को सौरभ और उसके सहयोगी चेतन सिंह, शरद जायसवाल और रोहित के ठिकानों पर छापा मारा था. ईडी सौरभ के करीबियों की करीब 23 करोड़ की संपत्ति की जांच कर रही है.
January 30, 2025, 14:26 IST
