कम मेहनत में बनना है मालामाल तो करें सिंदूर की खेती, जानिए एक्सपर्ट की सलाह

Last Updated:
किसान, बलुई मिट्टी में मिट्टी में सिंदूर का पौधा लगाकर एक पौधे से लगभग 2 से 3 कुंतल सिंदूर का फल प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी बाजार में बहुत मांग है. खासकर महिलाएं लगाने के साथ पूजा में इसका प्रयोग करती हैं.

सिंदूर की खेती
हाइलाइट्स
- सिंदूर की खेती से अच्छा मुनाफा कमाएं.
- बलुई मिट्टी में सिंदूर का पौधा लगाएं.
- एक पौधे से 2-3 कुंतल सिंदूर फल प्राप्त करें.
प्रयागराज: किसान अक्सर अपने खेतों में धान गेहूं जैसे परंपरागत फसलों की खेती करते रहते हैं. इससे न केवल खेत की मिट्टी की उर्वरता कम होती है, बल्कि किसानों का आर्थिक लाभ ही काम होता है. यही वजह है कि किसानों को खेत में फसलों को बदल बदल कर लगाना चाहिए, जिससे मिट्टी की आवश्यक पोषक ऊर्जा बनी रहे, तो वहीं इससे पैदावार भी अधिक होती है. किसान कम मेहनत में ही सिंदूर के पौधे की खेती कर सकते हैं जिसमें कम जगह में ही वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
इस मिट्टी में करें सिंदूर की खेती
जैसे ही किसान खेतों में अपनी फसल को बदलने के लिए सोचता है, तो उसके मन में ख्याल आता है कि क्या इस मिट्टी पर यह फसल हो पाएगी. जी हां, इसी को लेकर लोकल 18 से बात करते हुए जिला उद्यान अधिकारी डॉक्टर सुनील सिंह ने बताया कि सिंदूर की खेती करना किसानों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है, क्योंकि यह जेट्रोफा पौधे की तरह ही खेत के मेड़ पर लगाया जा सकता है. इसके लिए बलुई दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है, तो वहीं सिंचाई भी बहुत काम करना पड़ता है. प्राकृतिक सिंदूर, फल से प्राप्त होता है जो सिंदूर के पौधे पर लगता है जिसके अंदर बीज के रूप में प्राकृतिक रंग की तरह सिंदूर होता है.
एक पौधे से प्राप्त करें 3 कुंतल फल
जिला उद्यान अधिकारी फतेहपुर के डॉक्टर सुनील सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि किसान बलुई मिट्टी और दोमट मिट्टी में सिंदूर का पौधा लगाकर एक पौधे से लगभग 2 से 3 कुंतल सिंदूर का फल प्राप्त कर सकते हैं. इसकी बाजार में बहुत मांग होती है. खासकर महिलाएं, मां में सिंदूर लगाने के साथ इसे पूजा में प्रयोग करती हैं. वहीं महाकुंभ में भी इस प्राकृतिक सिंदूर की खूब मांग रही है. डॉ सुनील ने बताया कि अभी इसमें संगठित बाजार का अभाव है, लेकिन मंडी में सिंदूर भेज सकते हैं, तो वहीं घर पर सुखाकर ही पीसने के बाद इसे बाजार में किसान खुद बेचकर लाभ कमा सकते हैं.
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 10:56 IST
