कमरा 203, होली का जश्न और 6 दिन…हिमाचल के इस होटल में रुके थे मुस्कान-साहिल

Last Updated:
Meerut Merchant Navy Officer Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ के मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ शुक्ला की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके ब्वॉयफ्रेंड साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे.

हिमाचल के कसोल में होटल के कर्मचारी ने दोनों की यात्रा को लेकर खुलासा किया.
हाइलाइट्स
- मेरठ के मर्चेंट नेवी अफसर की हत्या के बाद पत्नी हिमाचल घूमने गई.
- मुस्कान और साहिल ने कसोल में साहिल का जन्मदिन और होली मनाई.
- दोनों ने कसोल के होटल में 6 दिन बिताए, कमरे में ही ज्यादातर समय रहे.
कुल्लू. उत्तर प्रदेश के मेरठ के मर्चेंट नेवी के अफसर सौरभ शुक्ला हत्याकांड में बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं. पति सौरभ शुक्ला की हत्या करने के बाद पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके ब्यॉवफ्रेंड साहिल हिमाचल प्रदेश के टूअर पर निकल गए थे. यहां पर उन्होंने शिमला, मनाली और कसोल में खूब मस्ती की. मुस्कान ने अपने नशेड़ी ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ कसोल में उसका जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. अब कसोल के जिस होटल में ये दोनों रुके थे, उसकी जानकारी सामने आई गई है.
समाचार एंजेंसी से बातचीत में होटल के कर्मचारी ने दोनों की यात्रा को लेकर खुलासा किया. होटल के कर्मचारी ने बताया कि इस जोड़े ने 10 मार्च को होटल पूर्णिमा में चेक-इन किया और छह दिनों तक कमरे नंबर 203 में रुके, जहां मुस्कान ने 11 मार्च को साहिल का जन्मदिन भी मनाया.
होटल संचालक ने बताया, “जब हमने आईडी मांगी, तो साहिल ने शुरुआत में कहा कि मुस्कान उसकी पत्नी है. चेक-इन के समय सब कुछ सामान्य लग रहा था, और उन्होंने मानक प्रक्रिया के अनुसार आवश्यक आईडी प्रदान की. उनके साथ एक ड्राइवर भी था, लेकिन और कोई नहीं था. साहिल ने मुस्कान को अपनी पत्नी के रूप में पेश किया. वे ज्यादातर अपने कमरे में ही रहे और बहुत कम बाहर गए.”गौरतलब है कि होली भी इन्होंने यहीं पर सेलिब्रेट की थी और होली पर जश्न मनाने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ये रंग लगातार झूमते हुए नजर आ रहे हैं.
ड्राइवर से मंगवाया था केक
मेरठ पुलिस की जांच में सामने आया है कि ड्राइवर से मुस्कान ने केक मंगवाया था और उसे व्हाट्स पर मैसेज छोड़े थे. दोनों ने ड्राइवर को यूपी से 54 हजार रुपये में हायर किया था. गौरतलब है कि आरोपियों ने सौरभ का मर्डर करने के बाद घुमने का प्लान बनाया था. दोनों ने सौरभ के टुकड़े टुकड़े किए और फिर ड्रम में सीमेंट के साथ उसे जमा दिया था.
