January 29, 2026
Trending

कभी ₹15 थी कीमत, अब ₹1251 के पार हुआ यह शेयर, ₹25000 के बने ₹20 लाख

  • April 13, 2025
  • 0

Last Updated:April 13, 2025, 02:17 IST Multibagger Stock: सोलर सेक्टर की कंपनी वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयरों ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. इस

कभी ₹15 थी कीमत, अब ₹1251 के पार हुआ यह शेयर, ₹25000 के बने ₹20 लाख

Last Updated:

Multibagger Stock: सोलर सेक्टर की कंपनी वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयरों ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. इस दौरान शेयर 15.11 रुपये से लेकर 1251.90 रुपये के लेवल पर पहुंच चुका है.

कभी ₹15 थी कीमत, अब ₹1251 के पार हुआ यह शेयर, ₹25000 के बने ₹20 लाख

Yashoraj IT Solutions

शेयर है या पैसा छापने की मशीन

हाइलाइट्स

  • वेबसोल एनर्जी सिस्टम ने 5 साल में 8185.24% रिटर्न दिया
  • 5 साल में ₹15.11 से बढ़कर ₹ 1251.90 पर पहुंचा शेयर.
  • ₹1.25 लाख का निवेश 5 साल में 1 करोड़ रुपये हुआ.

Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल बना रहे हैं. इसी कड़ी में सोलर सेक्टर की कंपनी वेबसोल एनर्जी सिस्टम ने 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी के शेयर 15.11 रुपये से लेकर 1251.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं.

वेबसोल एनर्जी सिस्टम का शेयर बीएसई पर 11 अप्रैल को 1251.90 रुपये पर बंद हुआ है. शेयर की कीमत बीएसई पर 11 अप्रैल, 2020 को 15.11 रुपये थी. इस तरह निवेशकों को 5 साल में शेयर से 8185.24 फीसदी रिटर्न मिला है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 25 हजार रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 20 लाख रुपये हो गया होगा. इसी तरह से 1.25 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गया होगा.

5,283 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप
वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयरों का बीएसई पर 52 वीक का हाई प्राइस 1891.10 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 527.55 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 5,283 करोड़ रुपये है. कंपनी की शुरुआत साल 1994 में हुई थी. कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 147.31 करोड़ रुपये रहा. इस बीच नेट प्रॉफिट 41.59 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 9.85 करोड़ रुपये रही.

कंपनी के शेयरों का हाल
अगर वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में इसमें 1.07 फीसदी की कमजोरी आई है. 1 महीने में शेयर की कीमत में 35.72 फीसदी मजबूती देखने को मिली. बीते 3 महीने में 27.58 फीसदी गिरावट आई है. इस साल अब तक 24.66 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 120.17 फीसदी मजबूती आई है. कंपनी के शेयर बीते 3 साल में 960.03 फीसदी उछल गए हैं.

(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

कभी ₹15 थी कीमत, अब ₹1251 के पार हुआ यह शेयर, ₹25000 के बने ₹20 लाख

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar