कभी जंगली सब्जी थी, अब सेहत का खजाना बना, दिवाली पर खाना शुभ, जानें वजह
- July 19, 2025
- 0
Last Updated:July 19, 2025, 18:50 IST सिर्फ स्वाद में ही नहीं, सेहत के लिए भी जिमीकंद है जबरदस्त. ये कभी जंगली सब्जी मानी जाती थी, लेकिन आज लोग
Last Updated:July 19, 2025, 18:50 IST सिर्फ स्वाद में ही नहीं, सेहत के लिए भी जिमीकंद है जबरदस्त. ये कभी जंगली सब्जी मानी जाती थी, लेकिन आज लोग
Last Updated:
हाइलाइट्स
जी हां, हम बात कर रहे हैं कभी जंगली सब्जी माने जाने वाले सूरन की. जिसे कुछ लोग जिमीकंद के नाम से भी जानते हैं. पहले लोग घर के पीछे या बेकार पड़ी जमीन पर सूरन रोपते थे, जिसे पर्व- त्योहारों पर जमीन से निकाल कर खाया जाता था. लेकिन अब, किसान बड़े स्तर पर सूरन की खेती कर रहे हैं. जिमीकंद की सब्जी खाने में बहुत टेस्टी होती है और शाकाहारी लोगों के लिए अब तो यह सब्जी मटन से कम नहीं है.
बवासीर से पीड़ित लोगों के लिए वरदान
लोकल 18 से बात करते हुए डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि सूरन में विटामिन C की अच्छी मात्रा होती है, जिस वजह से यह इम्यून पावर बढ़ाने और संक्रमण व बीमारियों से बचाने में मदद करता है. पेट और पाचन से जुड़ी समस्याओं जैसे कब्ज और बवासीर से पीड़ित लोगों के लिए यह एक वरदान की तरह है, क्योंकि इसके सेवन से इन बीमारियों में राहत मिलती है. डॉ. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि सूरन की सब्जी में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिससे शरीर की पाचन क्रिया बेहतर रहती है और मोटापा घटाने में मदद मिलती है. इसमें पाया जाने वाला विटामिन B6 हृदय रोग के खतरे को कम करने के साथ ही चिड़चिड़ापन भी दूर करता है.
