कब उड़ेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स? नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन पर सस्पेंस बरकरार!

Last Updated:
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत में देरी संभव है, क्योंकि एयरोड्रम लाइसेंस और सुरक्षा मंजूरी लंबित है. घरेलू टर्मिनल का 70% कार्य पूरा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल अधूरा है. मुख…और पढ़ें

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट की उड़ानों में फिर आई बाधा: वजह जान
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनकर लगभग तैयार हो चुका नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अगले महीने से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल सेवा में देरी हो सकती है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से अप्रैल तक एयरोड्रम लाइसेंस जारी होने की संभावना जताई गई है.
परिचालन शुरू करने के लिए जरूरी मंजूरी
एयरपोर्ट के संचालन से पहले नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) से भी मंजूरी की आवश्यकता होगी. अधिकारियों के मुताबिक, DGCA भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की सिफारिशों के आधार पर ही एयरोड्रम लाइसेंस जारी करता है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैयार नहीं टर्मिनल
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नामित टर्मिनल भवन की ऊपरी मंजिल का कार्य अभी अधूरा है। हालांकि, अप्रैल में घरेलू उड़ानें शुरू हो सकती हैं। इस मुद्दे पर DGCA के महानिदेशक फैज़ अहमद किदवई द्वारा एयरपोर्ट पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में विशेष चर्चा हुई, जिसमें अधिकारियों ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि टर्मिनल भवन अभी भी निर्माणाधीन है.
70% घरेलू यात्री सुविधाएं तैयार
एयरपोर्ट के घरेलू यात्रियों के लिए बने निचले तल का लगभग 70% निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय खंड में यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय यात्री फ्लोर के निर्माण में और समय लग सकता है, जिससे पहले दिन से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे बैठक
अधिकारियों के अनुसार, 10 तारीख को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट का दौरा करेंगे और उनकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि परिचालन किस चरण (फेज) में शुरू होगा। पहले चरण में घरेलू उड़ानें संचालित की जाएंगी, जबकि दूसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएंगी.
एयरपोर्ट संचालन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे
इस बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों समेत तीनों अथॉरिटीज के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा, सुरक्षा से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे, ताकि एयरपोर्ट के संचालन की सभी महत्वपूर्ण तैयारियों की समीक्षा की जा सके.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 10, 2025, 16:59 IST
