January 29, 2026
Trending

कफ सिरप से मासूमों की मौत: CM मोहन यादव भावुक, घर-घर जाकर जताई संवेदना

  • October 6, 2025
  • 0

Last Updated:October 06, 2025, 19:19 IST MP cough syrup deaths: छिंदवाड़ा के परासिया में कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया

कफ सिरप से मासूमों की मौत: CM मोहन यादव भावुक, घर-घर जाकर जताई संवेदना

Last Updated:

MP cough syrup deaths: छिंदवाड़ा के परासिया में कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रभावित परिवारों से घर-घर जाकर मुलाकात की और ढांढस बंधाया.

ख़बरें फटाफट

मनोज शर्मा
छिंदवाड़ा.
जिले के परासिया में जहरीले कफ सिरप से हुई मौतों से मातम पसरा हुआ है, यहां सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने घर-घर जाकर उन परिवारों से मुलाकात की जिनके नन्हे बच्‍चों की असमय  मौत हो गई. यहां हर आंख नम थी और डॉ. यादव ने हर घर में जाकर एक ही बात दोहराई कि “दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है.” मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छिन्दवाड़ा जिले की न्यूटन चिखली नगर परिषद और परासिया मैगजीन लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने कफ सिरप प्रकरण में दिवंगत बच्चों के परिजन से भेंट कर उनका दुःख बांटा. मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में 16 बच्‍चों के लिए कफ सिरप जानलेवा बना है. कुछ बच्‍चे अ‍भी भी अस्‍पतालों में भर्ती हैं.

मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “बच्‍चों की असमय मृत्यु हम सभी के लिए गहरा दुःख है. इस पूरे प्रकरण की तह तक जाकर कार्रवाई की जाएगी ताकि आगे ऐसा हादसा दोबारा न हो.” मुख्यमंत्री ने परिजनों के साथ समय बिताया, उनकी बातें सुनीं और आश्वासन दिया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के साथ खड़ी है, और किसी की भी लापरवाही मासूम जानों की कीमत पर नहीं चलेगी. जांच जारी है, दोषियों पर शिकंजा कस रहा है.

Yashoraj IT Solutions
छिंदवाड़ा के परासिया में दुखी परिजनों से सीएम मोहन यादव मिले.
आईएएस अधिकारी ड्रग कन्ट्रोलर दिनेश मौर्य को हटाया 
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने आईएएस अधिकारी ड्रग कन्ट्रोलर दिनेश मौर्य को हटा दिया है. उन्‍होंने कहा कि सख्‍त कार्रवाई की जा रही है. ऐसी लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं होगी और मामले में सख्‍त जांच करते हुए अन्‍य सभी लापरवाहों पर एक्‍शन होगा. परासिया के  डॉ प्रवीण सोनी को पहले ही सस्‍पेंड कर दिया गया है. तीन अधिकारी शोभित कोष्टा, उप औषधि नियंत्रक एवं नियंत्रण प्राधिकारी औषधि प्रशासन भोपाल, शरद जैन औषधि निरीक्षक जबलपुर और गौरव शर्मा औषधि निरीक्षक छिंदवाड़ा को पहले ही निलंबित कर दिया गया था.

परासिया में मेडिकल स्‍टोर्स का लाइसेंस निरस्‍त 
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छिंदवाड़ा के अपना मेडिकल स्टोर्स (परासिया) का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है. औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी शरद कुमार जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड अधूरे मिले, पंजीकृत फार्मासिस्ट मौजूद नहीं था और विक्रय बिल प्रस्तुत नहीं किए गए. निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न मिलने पर यह कार्रवाई की गई. लाइसेंस रद्द होने के बाद अब इस स्टोर पर दवाओं की खरीद-बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है. आदेश के उल्लंघन पर तीन से पाँच साल तक की सजा का प्रावधान है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

कफ सिरप से मासूमों की मौत: CM मोहन यादव भावुक, घर-घर जाकर जताई संवेदना

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar