कफ सिरप से मासूमों की मौत: CM मोहन यादव भावुक, घर-घर जाकर जताई संवेदना
- October 6, 2025
- 0
Last Updated:October 06, 2025, 19:19 IST MP cough syrup deaths: छिंदवाड़ा के परासिया में कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया
Last Updated:October 06, 2025, 19:19 IST MP cough syrup deaths: छिंदवाड़ा के परासिया में कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया
Last Updated:
मनोज शर्मा
छिंदवाड़ा. जिले के परासिया में जहरीले कफ सिरप से हुई मौतों से मातम पसरा हुआ है, यहां सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने घर-घर जाकर उन परिवारों से मुलाकात की जिनके नन्हे बच्चों की असमय मौत हो गई. यहां हर आंख नम थी और डॉ. यादव ने हर घर में जाकर एक ही बात दोहराई कि “दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है.” मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छिन्दवाड़ा जिले की न्यूटन चिखली नगर परिषद और परासिया मैगजीन लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने कफ सिरप प्रकरण में दिवंगत बच्चों के परिजन से भेंट कर उनका दुःख बांटा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में 16 बच्चों के लिए कफ सिरप जानलेवा बना है. कुछ बच्चे अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.
परासिया में मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निरस्त
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छिंदवाड़ा के अपना मेडिकल स्टोर्स (परासिया) का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है. औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी शरद कुमार जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड अधूरे मिले, पंजीकृत फार्मासिस्ट मौजूद नहीं था और विक्रय बिल प्रस्तुत नहीं किए गए. निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न मिलने पर यह कार्रवाई की गई. लाइसेंस रद्द होने के बाद अब इस स्टोर पर दवाओं की खरीद-बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है. आदेश के उल्लंघन पर तीन से पाँच साल तक की सजा का प्रावधान है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें
