कन्या राशि वालों के लिए मुश्किलों का दिन, जमीन-जायदाद में हो सकता है नुकसान!

Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी उपरान्त पंचमी तिथि है. आज आश्विनी और भरणी नक्षत्र भी है.आज शुक्ल, ब्रह्म और इंद्र योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा मेष राशि मे रहने वाल…और पढ़ें

कन्या राशि के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए मिला जुला रहेगा.
- आर्थिक दृष्टिकोण से खर्चों पर ध्यान दें.
- परिवार में मन मुटाव हो सकता है, सतर्क रहें.
देवघर. किसी भी राशि पर प्रभाव ग्रह नक्षत्र के दृष्टिकोण से ही पड़ता है. विशेष कर चंद्रमा के चाल से राशि का आकलन भी किया जाता है. अगर हम राशि के छठे चक्र कन्या राशि की बात करें तो कन्या राशि के स्वामी बुध होते हैं. कन्या राशि वाले स्वभाव के बेहद शर्मिंले होते है.
ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी उपरान्त पंचमी तिथि है.आज अश्विनी और भरणी नक्षत्र के साथ शुक्ल, ब्रह्म और इंद्र योग भी रहने वाला है. वही आज चंद्रमा मेष राशि में ही संचार करने वाला है. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य ?
आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए करियर के दृश्टिकोण से आज का दिन मिला जुला रहने वाला है. आज के दिन खोयी हुई ऊर्जा तो प्राप्त होगीं.अगर आप जगह, जमीन का कारोबार करते है तो आज के दिन आपको आर्थिक हानि भी हो सकता है.आज का इधर उधर की कामो मे समय व्यतीत हो जाएगा.कोई कार्य अच्छे तरीके से पूर्ण नहीं हो पायेगा.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन मिला जुला रहने वाला है.आज का दिन खर्चो पर ध्यान दे. बेवजह किसी चीज की खरीदारी बिल्कुल भी ना करें. घर के कामों को लेकर पैसे अधिक खर्च हो सकते हैं. व्यापार में किसी भी इन्वेस्टमेंट को लेकर आर्थिक सलाहकार से सलाह ले ले.
घर-परिवार
परिवार के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के शुभ नहीं रहने वाला है. आज के दिन किसी रिश्तेदार से किसी बात को लेकर मन मुटाव हो सकता है. भाई बहन के साथ भी वाद विवाद हो सकता है. परिवार के मामलों में आज का दिन सतर्क रहने की जरूरत है.
लव लाइफ
लव दृश्टिकोण से आज का दिन मिला जिला रहने वाला है. लव लाइफ में आज के दिन एक दूसरे को सपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है. प्रेम संबंध मामलों में आज का दिन इजहार बिल्कुल भी ना करें परेशानी हो सकती है. मैरिड जातकों को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से दूर ही रहे तो अच्छा होगा.
हेल्थ
स्वास्थ्य दृष्टिकोण से आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज के दिन आप अपने फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें. पर्याप्त नींद ले और अपने कार्य को लेकर फॉक्स रहे. एक्सरसाइज करें .
Deoghar,Jharkhand
March 03, 2025, 03:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
