कंफ्यूज हैं… कहां लगाएं पैसे? इन 7 म्यूचुअल फंड्स ने दिए हैं दमदार रिटर्न

Agency:News18Hindi
Last Updated:
Top 7 Large Cap Mutual Funds: कुछ लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स में पिछले 10 साल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं उन टॉप 7 म्यूचुअल फंड के बारे में, जिन्होंने 10 साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना द…और पढ़ें

आपके पैसे पर बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं ये म्यूचुअल फंड
हाइलाइट्स
- ICICI Prudential Bluechip Fund ने 10 साल में 12.53% रिटर्न दिया.
- Nippon India Large Cap Fund ने 10 साल में 12.46% रिटर्न दिया.
- Canara Robeco Bluechip Equity Fund ने 10 साल में 12.07% रिटर्न दिया.
नई दिल्ली. देश में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं तो इक्विटी में सबसे सुरक्षित म्यूचुअल फंड कैटेगरी में से एक है लार्ज-कैप फंड. हालांकि लार्ज कैप फंड द्वारा दिए गए औसत रिटर्न कुछ हद तक कम हो सकते हैं, लेकिन वे अपेक्षाकृत ज्यादा स्थिर होते हैं. मिड कैप और स्मॉल कैप फंड एक साल में आपकी उम्मीदों को बड़े अंतर से पार कर सकते हैं, लेकिन जल्द ही गिरावट भी आ सकती है.
ऐसे में एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आपके पोर्टफोलियो में लार्ज कैप स्टॉक्स या लार्ज कैप म्यूचुअल फंड का अच्छा खासा हिस्सा हो, ताकि आपके पोर्टफोलियो में साल भर में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव न हो. बता दें कि लार्ज कैप फंड वे म्यूचुअल फंड होते हैं जो अपने 80 फीसदी से ज्यादा एसेट्स को लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश करते हैं.
ICICI Prudential Bluechip Fund
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 12.53 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 61714.99 करोड़ रुपये का एयूएम है.
Nippon India Large Cap Fund
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 12.46 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 34517.63 करोड़ रुपये का एयूएम है.
Canara Robeco Bluechip Equity Fund
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 12.07 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 14,196.78 करोड़ रुपये का एयूएम है.
SBI Bluechip Fund
एसबीआई ब्लूचिप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 11.62 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 48062.06 करोड़ रुपये का एयूएम है.
Edelweiss Large Cap Fund
एडलवाइस लार्ज कैप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 11.40 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 1078.11 करोड़ रुपये का एयूएम है.
Kotak Bluechip Fund
कोटक ब्लूचिप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 11.24 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 9,025.47 करोड़ रुपये का एयूएम है.
HDFC Large Cap Fund
एचडीएफसी लार्ज कैप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 11.10 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 34,847.82 करोड़ रुपये का एयूएम है.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
New Delhi,Delhi
January 30, 2025, 16:01 IST
