Trending

'औरत को दोष देना…' धनश्री ने तोड़ी चुप्पी! महविश-युवी को साथ देख कही ये बात?

Last Updated:

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच चल रहे डिवोर्स ड्रामा के बीच क्रिकेटर को हाल ही में आरजे महविश के साथ देखा गया. दोनों को हस्ते-मुस्कुराते देख नेटिजंस को लगने लगा कि दोनों के बीच कुछ तो हैं. हालांकि, इन चर्…और पढ़ें

'औरत को दोष देना...' धनश्री ने तोड़ी चुप्पी! महविश-युवी को साथ देख कही ये बात?

धनश्री का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • धनश्री वर्मा का पोस्ट वायरल हो रहा है.
  • युजवेंद्र चहल-आरजे महविश की तस्वीरों को बीच वायरल हो रहा है पोस्ट.
  • पहले भी साथ नजर आ चुके हैं महविश और युवी.

नई दिल्ली. कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में है. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ चल रही अनबन से बात अब तलाक तक पहुंच गई. तलाक का मसाल फैमिली कोर्ट में चल रहा है. दोनों ने हालांकि अब तक चुप्पी साध रखी है. लेकिन, हाल ही में टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने दोनों को लेकर शॉकिंग खुलासा किया और बताया कि शादी के 18 महीने के बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. एक तरफ उर्फी का ये दावा और दूसरी तरफ दुबई में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में युजवेंद्र चहल का आरजे महविश के साथ बैठकर मैच देखना लोगों के मन में शक पैदा कर रहा है. अब चहल और महविश की तस्वीरों के बाद धनश्री ने महिलाओं को लेकर एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और डांस वीडियो के साथ फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. युजवेंद्र चहल के साथ रिश्ते में आई खटपट के बाद वह पोस्ट ज्यादा तो नहीं कर रहीं. लेकिन जो कर रही हैं, वो देख लोग सोच में पड़ जा रहे हैं.

धनश्री का पोस्ट
चहल और महविश की तस्वीरों के वायरल होने के बाद धनश्री ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन पोस्ट ऐसा किया कि लोग उसे चहल और आरजे महविश के साथ जोड़कर देख रहे हैं. धनश्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए पोस्ट में लिखा- ‘महिलाओं को दोषी ठहराना हमेशा से ही फैशन में रहा है.’ धनश्री के इस पोस्ट ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. यूजर्स मान रहे हैं कि उनकी टूटती शादी के बीच उनकी द्वारा तोड़ी वो चुप्पी है, जिसके बारे में वो बोलने से बच रही थीं.

Yuzvendra Chahal, Yuzvendra Chahal with mystery girl, Dhanashree verma, RJ Mahvash, entertainment news, viral news, Dhanashree verma Yuzvendra Chahal divorce, Yuzvendra Chahal wife, Yuzvendra Chahal girlfriend, Yuzvendra Chahal new girlfriend, Yuzvendra Chahal dhanashree verma divorce news, धनश्री वर्मा, मनोरंजन, युजवेंद्र चहल

धनश्री का पोस्ट.

महविश का पोस्ट
टीम इंडिया की जीत के बाद महविश ने मैच से कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह चहल के साथ जश्न मनाती नजर आईं. इन तस्वीरों ने अटकलों को और हवा दे दी. इसमें एक वीडियो भी शामिल था जिसमें वह और चहल एक हल्के-फुल्के पल को शेयर करते हुए दिखाई दे रहे थे. अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ‘कहा था ना जीता के आऊंगी. मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं!.’

पहले भी साथ नजर आ चुके हैं महविश और युवी
यह पहली बार नहीं है जब चहल और महविश का नाम साथ में जोड़ा गया है. जनवरी में, उनके क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई, जिसके बाद से डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थीं.

चहल संग तस्वीरों को धनश्री ने किया री-स्टोर
वहीं, धनश्री ने हाल ही में युजवेंद्र के साथ आर्काइव की कई तस्वीरों और वीडियोज को री-स्टोर किया है. कहा जा रहा है कि वो फिर से अपने रिश्ते को मौका देना चाहती हैं.

homeentertainment

‘औरत को दोष देना…’ धनश्री ने तोड़ी चुप्पी! महविश-युवी को साथ देख कही ये बात?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन