औरंगाबाद में यहां बनकर तैयार हुआ आवासीय विद्यालय, फ्री में पढेंगी छात्राएं

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Aurangabad News: औरंगाबाद जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की लड़कियों के लिए 56 करोड़ की लगात से डॉ. भीमराव अंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसमें 720 छात्राएं निः…और पढ़ें

56 करोड़ में बनकर तैयार हुआ आवासीय विद्यालय
हाइलाइट्स
- औरंगाबाद में 56 करोड़ की लागत से बना आवासीय विद्यालय.
- एससी-एसटी वर्ग की 720 छात्राएं निःशुल्क शिक्षा लेंगी.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे विद्यालय का उद्घाटन.
औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले में एससी-एसटी वर्ग के छात्राओं के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है. इस आवासीय विद्यालय में 720 छात्राएं निःशुल्क शिक्षा ले सकती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान इस आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. बता दें औरंगाबाद में जिले का यह दूसरा महिला आवासीय विद्यालय है. इस स्कूल के निर्माण हो जाने के जिले के पिछड़े वर्ग के छात्राओं के लिए शिक्षा ग्रहण करने का बेहतर मौका मिल सकेगा.
56 करोड़ रुपए की लागत से बना है भवन
जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड स्थित कुशी गांव में 56 करोड़ की लागत से डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय बनकर पूरी तरह से तैयार है. इस विद्यालय में क्लास वन से लेकर 12वीं तक की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की लड़कियां निःशुल्क रूप से पढ़ाई कर सकेंगी. इसके लिए उन्हें किसी तरह का कोई भी फीस देने की आवश्यकता नहीं हैं. उन्हें यहां पढ़ाई के साथ नि:शुल्क रहने और खाने की व्यवस्था मिलेगी.
5 एकड़ में बना है 6 तीन मंजिला भवन
बता दें कि 5 एकड़ में बने इस आवासीय विद्यालय में 6 बिल्डिंग बनाए गए हैं. जिसमें दो बालिका छात्रावास बनाया गया है. यहां 100-100 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं स्कूल के लिए एक ओपन थिएटर, एक टीचर के लिए एवं एक नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए हॉल बनाया गया है. वहीं एक बड़ा सा प्ले ग्राउंड भी इस विद्यालय कैंपस में बनाया जाएगा. इसमें छात्रों के लिए 720 सीट रखा गया है.
3 प्रखंडों में होगी नए छात्रावास की सुविधा
कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया कि इसके निर्माण से जिले के 720 बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी. वहीं जिले में नए साल के साथ जिले के छात्रों को 3 और नए छात्रावास की सुविधा मिलने वाली है. इसके लिए कल्याण विभाग द्वारा जिले के 3 प्रखंड देव और कुटुंबा और मदनपुर का चयन किया गया है. वहीं 3 छात्रावासों को 2025 तक पूर्ण कर लेना है.
Aurangabad,Bihar
January 31, 2025, 13:44 IST
