औरंगजेब पर बयान देना पड़ा भारी, अबू आजमी पर एक्शन, विधानसभा सत्र से सस्पेंड

Last Updated:
Maharashtra assembly suspends SP MLA Abu Asim Azmi: सपा विधायक अबू आजमी को औरंगजेब की तारीफ करने पर विधानसभा सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है. उनके घर के बाहर मुंबई पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करना अबू आजमी को भारी पड़ गया.
मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करना अबू आजमी को भारी पड़ गया. औरंगजेब वाले बयान को लेकर सपा विधायक अबू आजमी पर एक्शन हुआ है. मौजूदा विधानसभा बजट सत्र में पूरे सेशन से अबू आजमी को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, उन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ वाले बयान दिए थे. इसके बाद यह कदम उठाया गया. राज्य विधानमंडल का बजट सत्र 26 मार्च को समाप्त होगा.
राज्य के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को सदन में निलंबन का प्रस्ताव पेश किया. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा कि औरंगजेब की प्रशंसा करना मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान है. निलंबन प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. अबू आजमी पर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है. औरंगजेब विवाद के बाद सपा नेता अबू आजमी के घर के बाहर मुंबई पुलिस की भारी सुरक्षा है. मुंबई पुलिस की टीम घर के अंदर और बाहर मौजूद है. उनके कोलाबा स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बयान ले चुके हैं वापस
इससे पहले औरंगजेब की तारीफ को लेकर अबू आजमी बैकफुट पर आए थे. समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. औरंगजेब वाले बयान पर बवाल बढ़ने के बाद उन्होंने बीते दिनों कहा, ‘मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है. औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है, जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है. मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है. लेकिन, फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं.’
औरंगजेब पर क्या था अबू का बयान
इससे पहले सोमवार को सपा नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. इसके बाद से देश में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया. अबू आजमी ने कहा था, ‘औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी. औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया। औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है.’
Mumbai,Maharashtra
March 05, 2025, 12:22 IST
