औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान… चैंपियंस टॉफी से पहले न्यूजीलैंड ने जीता खिताब

Last Updated:
Pakistan ODI Tri Series: पाकिस्तान में खेले जा रहे ट्राई वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली. फाइनल में पाकिस्तान को हराकर हराकर न्यूजीलैंड ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

फाइनल मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच खेले गए ट्राई वनडे सीरीज के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में पाकिस्तान ने 242 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसे चेज करते हुए न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
पाकिस्तान के लिए सबसे पहले ओपनिंग करने के लिए फखर जमान और बाबर आजम उतरे. बाबर आजम ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन ज्यादा देरतक मैदान पर नहीं टिक सके. वह 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद फखर जमान ने 15 गेंदों में 10 रन बनाए. तीसरे नंबर पर आए सऊद शकील ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए. पाक के लिए सबसे अधिक रन मोहम्मद रिजवान ने 46 बनाए. इसके अलावा सलमान आगा और तैय्यब ताहिर ने क्रमश: 45 और 38 रन बनाए.
विलियम ओरुर्के की घातक गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरूर्के ने शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने स्पेल में कुल 4 विकेट अपने नाम किए. फखर, रिजवान, फहीम असरफ और नसीम शाह को उन्होंने पवेलियन भेजा. इसके अलावा माइकल ब्रैसवेल ने 2, सैंटनर ने भी 2 विकेट लिए. पाकिस्तान ने कुल 242 रन बनाए.
लैथम- डैरिल ने जड़ी फिफ्टी
अब चेज करने की बारी न्यूजीलैंड की आई. न्यूजीलैंड ने स्कोर चेज करते हुए 45.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. उनकी टीम की ओर से विल यंग ने 5 रन बनाए. डेवोन कॉन्वे ने 48, केन विलियम्सन ने 34 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए दो प्लेयर्स डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने शानदार फिफ्टी जड़ी और टीम को मैच जिताया. इस तरह न्यूजीलैंड पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज का चैंपियन बना.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 14, 2025, 22:04 IST
