ऑफिस में लगेगा मन, आस-पास का वातावरण रहेगा खुशहाल! वर्कप्लेस पर रखें 3 चीजें!

Last Updated:
Fengshui Tips : फेंगशुई में विश्वास रखने वाले लोग मानते हैं कि ऑफिस में सही वस्तुएं रखने से न सिर्फ वातावरण में सकारात्मकता आती है, बल्कि यह काम में सफलता और समृद्धि भी लाती है. कुछ फेंगशुई टिप्स का पालन करके आ…और पढ़ें

ऑफिस में रखें फेंगशुई की 3 चीजें!
हाइलाइट्स
- ऑफिस में लाफिंग बुद्धा रखने से सकारात्मकता बढ़ती है.
- पीतल का कछुआ कार्यस्थल पर उन्नति और स्थिरता लाता है.
- विंड चाइम नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर धन आकर्षित करता है.
Fengshui Tips : हम सभी चाहते हैं कि हमारा कार्यस्थल न सिर्फ आरामदायक हो, बल्कि उसमें सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहे ताकि हम अपने काम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. कभी-कभी, कार्यस्थल पर तनाव और नकारात्मकता हमारे प्रदर्शन को प्रभावित करती है. इस स्थिति में फेंगशुई, जो एक प्राचीन चाइनीज वास्तु है, मददगार साबित हो सकती है. फेंगशुई के अनुसार कुछ विशेष वस्तुएं कार्यस्थल पर रखने से न सिर्फ माहौल में सुधार होता है, बल्कि यह काम में तरक्की और खुशी लाने का भी कारण बन सकती हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
1. लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha)
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को फेंगशुई में शुभ माना जाता है. माना जाता है कि यह मूर्ति घर और ऑफिस में सुख-समृद्धि और धन आकर्षित करती है. यदि आपका कार्यस्थल तनावपूर्ण है और तरक्की में रुकावट आ रही है, तो लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यह मूर्ति न सिर्फ आपके ऑफिस को खुशनुमा बनाती है, बल्कि यह आपको मानसिक शांति और आत्मविश्वास भी प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें – अब तक रविवार को ही काटते रहे हैं बाल, नाखून और दाढ़ी? होते हैं कई नुकसान! प्रेमानंद महाराज ने बताया इनके लिए सही दिन!
2. पीतल का कछुआ (Brass Turtle)
कछुआ फेंगशुई में दीर्घायु और सफलता का प्रतीक माना जाता है. अगर आप अपने कार्यस्थल पर सफलता की ओर बढ़ना चाहते हैं, तो पीतल का कछुआ रख सकते हैं. यह आपके जीवन में उन्नति और स्थिरता लाता है. इसे पानी से भरे कटोरे में रखना विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है.
यह भी पढ़ें – अचानक होगा धन लाभ! इस खास दिन काटें अपने नाखून, जानें सातों दिन नेल्स कट करने का क्या होगा प्रभाव?
3. विंड चाइम (Wind Chime)
विंड चाइम का इस्तेमाल वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए किया जाता है. इसे फेंगशुई के अनुसार कार्यालय की खिड़की के पास लटकाना बहुत शुभ माना जाता है. इसके संगीत से वातावरण में ताजगी बनी रहती है, और यह धन को आकर्षित करने में भी मदद करता है. इसके अलावा, यह वास्तु दोषों को भी दूर करता है.
February 28, 2025, 09:00 IST
