ऑनलाइन बुक किया ₹16,680 का फोन, डिलीवरी बॉक्स खोलने पर उड़ गए कस्टमर के होश

Last Updated:
Online Scam: दिल्ली के एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से नया मोबाइल फोन ऑर्डर किया. वह तब हैरान रह गया जब उसने अपना ऑर्डर खोलकर देखा कि उसमें साबुन की टिकिया और बिस्किट का पैकेट था.

Online Scam: ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी धोखाधड़ी लगातार बढ़ रही हैं. हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें एक कॉलेज कर्मचारी ने कैश ऑन डिलीवरी (COD) के जरिए मोबाइल फोन मंगवाया लेकिन पार्सल में साबुन और बिस्किट के पैकेट मिले. यह घटना 13 फरवरी को दक्षिण दिल्ली के शेख सराय में हुई. इस घटना ने ऑनलाइन डिलीवरी की सुरक्षा और ग्राहक डेटा के दुरुपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पीड़ित ने 11 फरवरी को 16,680 रुपये का मोबाइल फोन ऑर्डर किया था. उसने कैश-ऑन-डिलीवरी विकल्प चुना. 12 फरवरी को उसे एक शख्स का फोन आया जिसने खुद को डिलीवरी एजेंट बताया. पीड़ित ने बताया, “मैंने उसे बताया कि अगले दिन डिलीवर करें, क्योंकि मैं घर पर रहने वाला था. अगले दिन उसने मुझे सुबह 11 बजे के आसपास 3 बार कॉल किया और उसने शॉपिंग वेबसाइट की पैकेजिंग में एक मोबाइल फोन का बॉक्स दिया, जो उन्होंने ऑर्डर किया था.”
16,680 रुपये का कर दिया पेमेंट
भरोसा करते हुए पीड़ित ने 16,680 रुपये का यूपीआई पेमेंट किया. जब पीड़ित अपने ऑफिस पहुंचा और पैकेज खोला, तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है.
डिलीवरी एजेंट गायब
पीड़ित ने तुरंत डिलीवरी एजेंट का नंबर मिलाया. शुरुआत में उसे भरोसा दिलाया गया कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शिकायत दर्ज करने से समस्या हल हो जाएगी. लेकिन थोड़ी देर बाद, एजेंट का फोन स्विच ऑफ हो गया. शॉपिंग वेबसाइट को भेजे गए उसके ईमेल का भी कोई जवाब नहीं मिला.
पुलिस ने शुरू की जांच
दिलचस्प बात रही कि उसी दिन एक और डिलीवरी ब्वॉय मोबाइल का पार्सल लेकर पहुंचा और 16,680 रुपये का पेमेंट मांगा. इस पर पीड़ित हैरान रह गया और पार्सल लेने से मना कर दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 318 (धोखाधड़ी) और धारा 319 (व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया.
New Delhi,Delhi
March 03, 2025, 19:33 IST
