एशिया कप LIVE: भारत ने बनाई 13 गोल की लीड, कजाकिस्तान का खाता खुलने का इंतजार
- September 1, 2025
- 0
राजगीर: मेंस हॉकी एशिया कप में आज भारत की कजाकिस्तान से टक्कर है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम टूर्नामेंट की अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करने उतरी
राजगीर: मेंस हॉकी एशिया कप में आज भारत की कजाकिस्तान से टक्कर है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम टूर्नामेंट की अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करने उतरी
IND vs KZA LIVE: तीसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 11-0
लगता नहीं कि कजाकिस्तान के पास आज कोई भी मौका है. भारत ने जोरदारा खेल दिखाते हुए लीड 11-0 कर ली है.
IND vs KZA LIVE: भारत का तीसरा गोल
पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में बेस लाइन से अभिषेक ने एक शानदार पास किया, जिसे सुखजीत सिंह ने गोलकीपर के सामने से गोल करने में कोई गलती नहीं की. इस तरह भारत के पास अब 3-0 की लीड.
चीन के बाद जापान से मिली जीत
भारत ने 29 सितंबर को चीन को 4-3 से हराया था. इसके बाद रविवार को जापान के खिलाफ 3-2 से किला जीता था. कप्तान हरमनप्रीत सिंह अब तक भारत के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने दो मैच में पांच गोल किए हैं, जिसमें चीनी टीम के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है. हालांकि, दोनों ही जीत भारत के लिए आसान नहीं रहीं. जापान और चीन ने कड़ी मेहनत करके और मौके भुनाकर घरेलू टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. कुल मिलाकर, भारत ने आंकड़ों में दबदबा बनाए रखा, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी अंतिम हूटर तक मैच से बाहर नहीं हुए.
चैंपियन करेगी विश्व कप के लिए क्वालीफाई
जापान सोमवार को दूसरे मैच में चीन से भिड़ेगा और विजेता टीम सुपर 4 में पहुंच जाएगी. दूसरे ग्रुप में मलेशिया सुपर 4 में पहुंच जाएगी, जबकि दूसरी पोजिशन दक्षिण कोरिया या बांग्लादेश में से किसी एक के पास होगा. सुपर 4 एक और राउंड रॉबिन चरण है, जिसमें चार टीमें शामिल होती हैं और टॉप पर रहने वाली टीम 7 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचेगी. केवल खिताब जीतने वाली टीम ही अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी.
