एलन मस्क ने भारत से पहले इस पड़ोसी देश में शुरू की अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस , प्लान 3,100 रुपये से शुरू

एलन मस्क ने अपने X पोस्ट के जरिए भूटान में Starlink की उपलब्धता की घोषणा की है। अपने पोस्ट में मस्क ने लिखा, “Starlink अब भूटान में उपलब्ध!”। दरअसल मस्क और Starlink ने इसकी जानकारी दुनिया के साथ बीते मंगलवार को शेयर की, लेकिन नेटवर्क भूटान में पिछले साल दिसंबर से ही आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुका था।
Starlink एलन मस्क की कंपनी SpaceX द्वारा ऑपरेट किए जाने वाली एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है, जिसका उद्देश्य दुनिया के दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में भी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देना है। यह सर्विस लोअर अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थित छोटे उपग्रहों के नेटवर्क के जरिए काम करती है, जो पृथ्वी पर स्थित ग्राउंड टर्मिनल्स के साथ कनेक्शन स्थापित करते हैं। इन टर्मिनल्स के जरिए इंटरनेट सिग्नल यूजर्स के डिवाइस तक पहुंचता है।
भूटान एक पहाड़ी देश है, जहां पारंपरिक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में स्टारलिंक की सर्विस वहां के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण ऑप्शन बनकर उभरी है। हालांकि, यह टेक्नोलॉजी अभी अपने शुरूआती दौर में है और अधिक लागत के चलते यह काफी महंगी है।
भूटान में स्टारलिंक विभिन्न प्लान्स की पेशकश कर रहा है:
- रेजिडेंशियल लाइट प्लान: इस प्लान की कीमत 3,000 भूटानी न्गुलट्रम (लगभग 3,100 भारतीय रुपये) प्रति माह है, जिसमें 23 Mbps से 100 Mbps तक की स्पीड मिलती है।
- स्टैंडर्ड रेजिडेंशियल प्लान: इसकी कीमत 4,200 भूटानी न्गुलट्रम (लगभग 4,300 भारतीय रुपये) प्रति माह है, जिसमें 25 Mbps से 110 Mbps तक की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
- प्रायोरिटी प्लान: यह प्लान व्यवसायों और सरकारी कार्यालयों के लिए है, जिसकी कीमत 5,900 भूटानी न्गुलट्रम से शुरू होकर 106,000 भूटानी न्गुलट्रम तक जाती है, जिसमें 50 Mbps से 220 Mbps तक की स्पीड और 40 GB से 6 TB तक का डेटा मिलता है।
निश्चित रूप से इन प्लान्स की कीमतें भारत में उपलब्ध इंटरनेट सर्विस की तुलना में अधिक हैं। उदाहरण के लिए, भारत में 400 रुपये से 1,000 रुपये प्रति माह के बीच आने वाले ज्यादातर ब्रॉडबैंड प्लान्स 100 से 200 Mbps के बीच स्पीड देने का दावा करते हैं और साथ ही अनलिमिटेड डेटा दे सकते हैं। हालांकि, जैसा कि हमनें बताया सैटेलाइट इंटरनेट सेवा उन क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान है, जहां पारंपरिक इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है या सीमित है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
