Sports

एमएस धोनी के जादुई मंत्र ने बदली शशांक सिंह की किस्मत, बने पंजाब किंग्स के 'गोल्डन फिनिशर'

Shashank Singh Reveals MS Dhoni Advice: इंडियन प्रीमियर लीग ने कई भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी है. कुछ को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली, तो कई खिलाड़ी खूब अमीर बन गए. इन्हीं में से एक हैं पंजाब किंग्स के फिनिशर शशांक सिंह. जिन्हें पंजाब किंग्स ने गलती से आईपीएल 2024 में खरीद लिया था. अब शशांक ने अपनी सफलता का राज खोला और इसके लिए एमएस धोनी को क्रेडिट दिया है. उन्होंने बताया कि कैसे धोनी के जादुई मंत्र ने उनकी किस्मत बदल दी.

धोनी ने शशांक को दी खास सलाह
शशांक सिंह ने बताया कि धोनी के साथ हुई एक बातचीत ने उनकी सोच बदल दी. शशांक के मुताबिक, “माही भाई ने मुझसे कहा था कि अगर तुम 10 में से 3 मैच जितवा सकते हो, तो तुम दुनिया के 5 या 10 सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में हो. उनकी यह बात मेरे लिए प्रेरणा बन गई. मैंने सीखा कि हर मैच जीतना संभव नहीं है, लेकिन अपनी गलतियों को सुधारकर बेहतर बनना सबसे जरूरी है.”

शशांक सिंह इस सलाह को अपने अमल में लाए, जिसके बाद उनके खेलने के तरीके में काफी बदलाव आया. उन्होंने न केवल टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारने में मदद की, बल्कि अपनी सूझबूझ और आक्रामकता से पंजाब किंग्स को मैच भी जिताए.

पंजाब ने गलती से खरीद लिया था शशांक को
पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को आईपीएल 2024 की नीलामी में गलती से सिर्फ 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीद लिया गया था. दरअसल, टीम किसी दूसरे शशांक सिंह को लेना चाहती थी. लेकिन यह गलती पंजाब किंग्स के लिए भाग्यशाली साबित हुई. शशांक ने इस सीजन में शानदार फॉर्म दिखाया और खुद को एक प्रभावशाली फिनिशर के रूप में साबित किया.

शशांक सिंह ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 35.25 की औसत से 423 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल 2024 में शशांक ने 14 मैचों में 44.25 की औसत से 354 रन बनाए. जिसे देखते हुए पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही शशांक को 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया.

शशांक का चेन्नई से है खास लगाव
शशांक सिंह ने यह भी खुलासा किया कि वह आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के फैन रहे हैं. उन्होंने कहा, “आईपीएल में मेरा पहला प्यार सीएसके था, और इसकी वजह माही भाई हैं. जब 2008 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स से सीएसके हारी थी, तो मैं बहुत दुखी हुआ था.”

यह भी पढ़ें:
ग्रैग चैपल से विवाद और राहुल द्रविड़ से तकरार, सौरव गांगुली की बायोपिक से खुलेंगे 5 बड़े राज; होंगे कई खुलासे

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

T20 world cup match
Sports

T20 वर्ल्ड कप 2024: भारतीय क्रिकेट टीम का फाइनल मैच

साल 2024 का T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक अद्वितीय रोमांच का समय था। भारतीय क्रिकेट टीम ने
पेरिस 2024: ओलंपिक की चमक और संभावनाएँ
Sports

पेरिस 2024: ओलंपिक की चमक और संभावनाएँ

2024 में होने वाले ओलंपिक खेल, जिन्हें पेरिस 2024 के नाम से जाना जाएगा, न केवल खेलों का महाकुंभ होगा