Trending

एग्जिट पोल: दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी! सीएम कौन बनेगा?

Last Updated:

Delhi Exit Poll Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होते ही तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं. तमाम एग्जिट पोल दिल्ली में लंबे अरसे बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी का अनुमान लगा रहे हैं.

एग्जिट पोल: दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी! सीएम कौन बनेगा?

दिल्ली में पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी (AAP) का राज है.

हाइलाइट्स

  • दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई.
  • बीजेपी 1998 के बाद से अब तक रही है दिल्ली की सत्ता से दूर.
  • आम आदमी पार्टी का विजय रथ रोकने में सफल हो पाएगी बीजेपी?

Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान खत्म हो चुका है. बुधवार (05 फरवरी 2025) को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोट डाले गए. तमाम एग्जिट पोल इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि सभी एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए क्या अनुमान लगाए गए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम परिणाम क्या होंगे, यह तो 8 फरवरी को ही पता चलेगा.

दिल्ली के एग्जिट पोल पर लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Delhi Elections 2024 Exit Poll Results: किस एग्जिट पोल में बन रही बीजेपी की सरकार?

  • People Pulse Exit Poll के अनुसार, दिल्ली चुनाव में BJP को 51 से 60 सीट मिलने का अनुमान है. AAP को 10 से 19 सीट मिलने की बात कही गई है. कांग्रेस को एक भी सीट मिलते नहीं दिखाया गया है.
  • Chanakya Exit Poll के अनुसार दिल्ली चुनाव में BJP को 39 से 49 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. AAP को 25 से 28 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.
  • Matrize के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को 35-40 सीटें, आम आदमी पार्टी को 32-37 सीटें, कांग्रेस को 0-1 सीटें, और निर्दलियों को 0 सीटें मिलने का अनुमान. बीजेपी को 46%, आम आदमी पार्टी को 44%, कांग्रेस को 08%, और निर्दलीय को 02% वोट मिलने का अनुमान.
  • JVC Exit Poll के अनुसार BJP को 39 से 45 सीट मिलने का अनुमान, कांग्रेस को 0 से 2 सीट मिलने का अनुमान, AAP को 22 से 31 सीट मिलने का अनुमान.
  • P Marq Exit Poll के अनुसार BJP को 39 से 49 सीट मिलने का अनुमान. AAP को 21 से 31 सीट मिलने का अनुमान. कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
  • People’s Insight ने बीजेपी को 40-44 सीटें, AAP को 25-29 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

दिल्ली में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी? Exit Polls का नंबर्स गेम देखिए

AAP का सिंहासन हिलाने में सफल होगी बीजेपी?

पिछले 27 सालों से दिल्ली की सत्ता से दूर रही बीजेपी इस बार मजबूत वापसी की तैयारी में है. पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षणों के अनुसार, बीजेपी को 42 सीटों पर जीत की उम्मीद है, जो बहुमत के लिए जरूरी 36 सीटों से अधिक है. 2025 के चुनाव में आप को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. हाल ही में, आप के 8 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है. भ्रष्टाचार के आरोपों ने भी आप की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

दिल्ली चुनाव 2025 रिजल्ट: कहां पलट सकता है गेम?

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से कुछ सीटें चुनाव नतीजों को इधर-उधर कर सकती हैं. विकासपुरी सीट पर 4.64 लाख मतदाता हैं, जो इसे सबसे अधिक मतदाताओं वाली सीट बनाता है. यह सीट आप का गढ़ मानी जाती है, लेकिन इस बार बीजेपी ने यहां से डॉ. पंकज कुमार सिंह को मैदान में उतारा है, जो आप के महेंद्र यादव को चुनौती दे रहे हैं.

आरक्षित सीटें भी सत्ता की चाबी मानी जाती हैं. पिछले दो विधानसभा चुनावों में, आप ने सभी 12 आरक्षित सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, इस बार दलित वोटरों का रुख किस ओर होगा, यह देखना दिलचस्प होगा. महिला मतदाताओं का रुझान भी चुनावी नतीजों में अहम भूमिका निभा सकता है. AAP और BJP, दोनों ही महिला वोटरों को रिझाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है.

दिल्ली का चुनावी इतिहास

पिछले तीन दशकों के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो दिल्ली की राजनीति में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. 1993 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 49 सीटों के साथ सत्ता हासिल की थी. इसके बाद, 1998 से 2013 तक कांग्रेस ने शीला दीक्षित के नेतृत्व में लगातार तीन बार सरकार बनाई.

2013 में, आम आदमी पार्टी (आप) ने राजनीति में एंट्री करते ही हलचल मचा दी. AAP ने तब 28 सीटें जीतकर कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई, हालांकि यह गठबंधन ज्यादा समय तक नहीं चला. 2015 और 2020 में, आप ने क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया.

homenation

एग्जिट पोल: दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी! सीएम कौन बनेगा?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन