एक महीने में पढ़कर CUET UG में लाना है अच्छा स्कोर, तोफॉलो करें ये स्टडी प्लान

Last Updated:
CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा करीब एक महीने बाद है. इसके माध्यम से देश की 280 से अधिक यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा. अगर पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई की जाए, तो एक महीने में …और पढ़ें

CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी पेपर में तीन सेक्शन होते हैं.
हाइलाइट्स
- CUET UG 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून तक होगी.
- 280 से अधिक यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए CUET UG जरूरी.
- मॉक टेस्ट, नोट्स, रिवीजन और आराम पर ध्यान दें.
CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी परीक्षा किसी एक यूनिवर्सिटी के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नहीं है. यह आपको एक बार में 280 से अधिक यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए पात्र बनाती है. सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून तक प्रस्तावित है. यही कारण है कि ग्रेजुएशन करने के लिए सीयूईटी यूजी अच्छे स्कोर से पास करना जरूरी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में एडमिशन के लिए तगड़ा कॉम्पिटीशन होता है. अब प्रवेश परीक्षा में सिर्फ एक महीने रह गए हैं. ऐसे में अब तक की गई पढ़ाई को अंतिम रूप देना जरूरी है. आइए जानते हैं आखिरी एक महीने में सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा की तैयारी कैसे करें.
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का सिलेबस
सीयूईटी यूजी परीक्षा के तीन सेक्शन हैं- 1. लैंग्वेज, 2. डोमेशन स्पेसिफिक सब्जेक्ट, 3. जनरल टेस्ट. लैंग्वेज सेक्शन में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, वोकेबुलरी और ग्रामर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. जबकि, डोमेशन स्पेसिफिक सब्जेक्ट मतलब कि वह सब्जेक्ट जिसमें ग्रेजुएशन करना है. उस सब्जेक्ट से संबंधित 12वीं स्तर (NCERT) के प्रश्न पूछे जाते हैं. तीसरा सेक्शन जनरल टेस्ट का है, तो इसमें क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से संबंधितत प्रश्न पूछे जाएंगे.
सीयूईटी यूजी 2025 के लिए 1 महीने का स्टडी प्लान
टॉपिक | कितनी देर पढ़ें |
न्यूजपेपर पढ़ना | 30-45 मिनट |
डोमन सब्जेक्ट | 2 घंटे |
क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड | 1.5 घंटे |
लॉजिकल रीजनिंग | 1.5 घंटे |
इंग्लिश/लैंग्वेज | 1-1.5 घंटे |
करंट अफेयर्स/GK | 1-1.5 घंटे |
रिवीजन | 30-50 मिनट |
सीयूईटी यूजी 2025 की तैयारी के टिप्स
एक महीने में सीयूईटी यूजी की अच्छी तैयारी के लिए चार महत्वपूर्ण बातों का पालन जरूर करें-
1. मॉक टेस्ट- मॉक टेस्ट देने के लिए सिलेबस पूरा होने का इंतजार न करें. चैप्टर वाइज/टॉपिक वाइज मॉक टेस्ट देना शुरू कर दें. ताकि एक साथ कॉन्सेप्ट क्लियर होता रहे. अपनी कमजोरियां और मजबूत पक्ष का पता चलता रहे.
2. नोट्स – पढ़ाई के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट भी करते चलें. यह रिवीजन में बहुत काम आएंगे.
3. रिवीजन- दिन भर जो पढ़ें, उसे दिन के अंत में रिवाइज जरूर कर लें. ताकि वह याद हो जाए.
4. पर्याप्त आराम- तैयारी करते समय दिन भर तरोताजा रहने के लिए पर्याप्त नींद जरूरी है. यह आपको बेहतर तरीके से फोकस करने में मदद करेगा और आलसी होने से बचाएगा.
