January 29, 2026
Trending

एक बार फिर Laughter का तड़का लेकर आ रहे हैं कपिल शर्मा, देखें कास्ट लिस्ट

  • June 21, 2025
  • 0

Last Updated:June 21, 2025, 12:10 IST The Great Indian Kapil Sharma Show : जिस कॉमेडी के तड़के का लोगों को काफी समय से इंतजार था, वो एक बार

एक बार फिर Laughter का तड़का लेकर आ रहे हैं कपिल शर्मा, देखें कास्ट लिस्ट

Last Updated:

The Great Indian Kapil Sharma Show : जिस कॉमेडी के तड़के का लोगों को काफी समय से इंतजार था, वो एक बार फिर स्क्रीन पर लौट रहा हैं. इस बार शो में हंसी का तड़का लगाने कौन-कौन लोग आ रहे हैं, ये जानने के लिए पढ़ें प…और पढ़ें

एक बार फिर Laughter का तड़का लेकर आ रहे हैं कपिल शर्मा, देखें कास्ट लिस्ट

Yashoraj IT Solutions

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो कास्ट…(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

  • कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन आज से स्ट्रीम होगा.
  • सलमान खान पहले मेहमान के रूप में नजर आएंगे.
  • सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा शो में शामिल होंगे.

The Great Indian Kapil Sharma Show : द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो (The Great Indian Kapil Sharma Show 🙂 का तीसरा सीजन जिसका लोगों को बेसबरी से इंतजार था, फाइनली आज से स्ट्रीम होगा. कपिल शर्मा के इस शो में एक शानदार टीम शामिल है. शो के प्रीमियर के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड है और ऐसी खबरे सुनने में आ रही हैं कि सलमान खान शो में पहले मेहमान के तौर पर नजर आने वाले हैं. इस सीजन में कलाकारों की संख्या भी बढ़ी है. आइए देखते हैं शो के कास्ट की पूरी लिस्ट.

कपिल शर्मा को एक बार फिर से देखने के लिए लोग एक्साइटेड है, जिसमें कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलने वाला है. एक बार फिर कपिल अपने सिगनेचर अंदाज में मेहमानों का स्वागत करेंगे और चैट को और भी शानदार बनाएंगे. चैट में जान डालने के लिए वो जीवन से जुड़ी बाते भी करेंगे.

सुनील ग्रोवर

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आने वाले तीसरे सीजन में सुनील ग्रोवर बहुत से तरह का रोल प्ले करेंगे. लास्ट सीजन में सलमान खान का रोल निभाना उनके लिए फेमस हुआ था और इस बार भी फैंस उनसे कुछ ऐसी ही उम्मीद लगाए बैठे हैं.

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक ने शाहरुख खान और अन्य महिला के रुप में परफार्में करके हर किसी को हैरान कर दिया था. साथ ही सहकर्मियों के साथ उनकी हल्की-फुल्की नोकझोंक और मजाक ने भी शो में जान डाली थी.

कीकू शारदा

हर बार की तरह इस बार फिर कीकू शारदा बहुत से रुप में ढलते हुए दिखाई देंगे. एक बार फिर हर कोई उनको तीसरे सीजन में फिर से उन्हीं तुकबंदियों के साथ देखेंगे.

अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर अपनी तेज तड़ाकी अवाज से लोगों को हंसाने आ रही हैं. एक दूसरे पर उनके द्वारे किए चुटकुले आपको हंसा- हंसा कर पेट दर्द कर देंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू काफी सालों के बाद कपिल शर्मा शो में फिर जुड़ेंगे. वो भी अर्चना पूरन सिंह के साथ बैठे नजर आएंगे. उनके लंबे एक्सपीरिएंस और तड़कती-भड़कती लाइने एक बार फिर शो में जान डाल देंगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार द ग्रेट इंडियन कपिल शो में मेट्रो इन डिनो के कलाकार शामिल होंगे और क्रिकेटर गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल का भी स्वागत होगा.

homeentertainment

एक बार फिर Laughter का तड़का लेकर आ रहे हैं कपिल शर्मा, देखें कास्ट लिस्ट

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar