एक बार फिर Laughter का तड़का लेकर आ रहे हैं कपिल शर्मा, देखें कास्ट लिस्ट
- June 21, 2025
- 0
Last Updated:June 21, 2025, 12:10 IST The Great Indian Kapil Sharma Show : जिस कॉमेडी के तड़के का लोगों को काफी समय से इंतजार था, वो एक बार
Last Updated:June 21, 2025, 12:10 IST The Great Indian Kapil Sharma Show : जिस कॉमेडी के तड़के का लोगों को काफी समय से इंतजार था, वो एक बार
Last Updated:
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो कास्ट…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
The Great Indian Kapil Sharma Show : द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो (The Great Indian Kapil Sharma Show 🙂 का तीसरा सीजन जिसका लोगों को बेसबरी से इंतजार था, फाइनली आज से स्ट्रीम होगा. कपिल शर्मा के इस शो में एक शानदार टीम शामिल है. शो के प्रीमियर के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड है और ऐसी खबरे सुनने में आ रही हैं कि सलमान खान शो में पहले मेहमान के तौर पर नजर आने वाले हैं. इस सीजन में कलाकारों की संख्या भी बढ़ी है. आइए देखते हैं शो के कास्ट की पूरी लिस्ट.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आने वाले तीसरे सीजन में सुनील ग्रोवर बहुत से तरह का रोल प्ले करेंगे. लास्ट सीजन में सलमान खान का रोल निभाना उनके लिए फेमस हुआ था और इस बार भी फैंस उनसे कुछ ऐसी ही उम्मीद लगाए बैठे हैं.
अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर अपनी तेज तड़ाकी अवाज से लोगों को हंसाने आ रही हैं. एक दूसरे पर उनके द्वारे किए चुटकुले आपको हंसा- हंसा कर पेट दर्द कर देंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार द ग्रेट इंडियन कपिल शो में मेट्रो इन डिनो के कलाकार शामिल होंगे और क्रिकेटर गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल का भी स्वागत होगा.
