फ्लिपकार्ट की फ्रीडम सेल में एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. सेल 1 अगस्त को शुरू हुई है और 8 अगस्त तक चलेगी. सेल में अलग-अलग कैटेगरी के सामान पर कोई न कोई ऑफर जरूर दिया जा रहा है. इस बीच मोबाइल पर मिलने वाली डील की बात करें तो कुछ ऐसे फोन भी हैं जिन्हें काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. अगर आपका नया फोन खरीदने का प्लान है तो आपको ये सेल आपकी बचत करवा सकती है. अभी सेल खत्म होने में तीन दिन बाकी है. वैसे तो सेल में कई ऐसे फोन मिल रहे हैं जिन्हें कम दाम पर खरीदा जा सकता है लेकिन बेस्ट के तहत मिलने वाले फोन की बात करें तो मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को अच्छे ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि फोन को 25,999 रुपये के बजाए 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें कि इस कीमत में सभी ऑफर जुड़े हुए हैं. इस फोन की सबसे खास बात इसका सोनी LYT 700C कैमरा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फीचर्स…
मोटोरोला Edge 60 Fusion में 6.7 इंच की ऑल-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1220×2712 पिक्सल है. ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. स्क्रीन HDR10+ को सपोर्ट करती है और इसमें Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB uMCP स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये डिवाइस Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है और कंपनी ने 3 साल के OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है.
कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ आता है. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Motorola Edge 60 Fusion में कई AI-बेस्ड स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे फोटो एन्हांसमेंट टूल्स, एडाप्टिव स्टेबलाइजेशन और मैजिक इरेज़र.