एक्शन लेने का समय है, ऐसा करें कि पाकिस्तान जुर्रत…रिटार्यड कर्नल की दो टूक

नोएडा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देश भर में आक्रोश का माहौल है और लोग सरकार से सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर लोकल 18 ने रिटायर्ड कर्नल वीएन थापर से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को लेकर बेहद तीखा और साफ संदेश दिया. जानते हैं उन्होंने इस बारे में अपना पक्ष रखते हुआ क्या कहा.
अब समय प्रो एक्टिव रहने का, रिएक्शन का इंतजार न करें भारत
रिटायर्ड कर्नल वीएन थापर ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की यह हरकत बेहद नीच है और अब वक्त आ गया है कि भारत ऐसा कदम उठाए जिससे पाकिस्तान दोबारा आंख उठाने से पहले सौ बार सोचे. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत को अब ‘रिएक्ट’ करने की आदत से बाहर आकर प्रो-एक्टिव यानी पहले से तैयारी कर और आगे बढ़कर कार्यवाही करनी चाहिए.
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान इसलिए रिएक्ट करता है क्योंकि हम करने देते हैं. पाकिस्तान कोई हमला करता है, तब जाकर हम जागते हैं. यही हमारी सबसे बड़ी भूल है. अब हमें इंतजार नहीं करना चाहिए कि दुश्मन हमला करे, बल्कि पहले से ही ऐसी तैयारी करनी चाहिए जिससे वह कदम उठाने से डरे और आंख उठाने से पहले सौ बार सोचे.”
छः गुना ताकतवर हैं हम, डर कैसा
एक्स. कर्नल वीएन थापर ने भारत सरकार द्वारा हाल ही में सिंधु जल संधि पर लिए गए निर्णय की भी सराहना की. उन्होंने कहा, “मैंने तो नहीं सोचा था कि सरकार ऐसा कदम उठाएगी, लेकिन ये कदम बहुत ही जरूरी और साहसिक है. पाकिस्तान हमेशा धमकी देता था कि अगर हमने सिंधु जल संधि को रद्द किया तो खून की नदियां बहेंगी. लेकिन अब दो दिन हो चुके हैं, कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब पाकिस्तान से छह गुना अधिक ताकतवर है, हमारी सैन्य शक्ति अपार है और हमें डरने की कोई जरूरत नहीं है.“हमारे पास ऐसी सरकार है जो निर्णय लेने में हिचकती नहीं है. अब वक्त आ गया है कि जो आग 1990 से सुलग रही है, उसका अंत किया जाए. ये कोई ऐसा काम नहीं है जो हम नहीं कर सकते.”
1990 से सुलग रही आग को बुझाने का है सही समय
कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे पाकिस्तान ने तब भी नीच हरकत की थी और अब भी उसी राह पर चल रहा है. उन्होंने कहा, “इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान हमेशा पीठ में छुरा घोंपने का काम करता आया है. अब ऐसे पड़ोसी को सबक सिखाना ही एकमात्र उपाय है.”
अंत में उन्होंने दो टूक कहा, “अगर पाकिस्तान फिर कोई हरकत करता है, तो हमें बिल्कुल भी संकोच नहीं करना चाहिए. अब वक्त आ गया है कि भारत प्रो-एक्टिव होकर अपने दुश्मनों को स्पष्ट संदेश दे – अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पहलगाम में हुए हमले का बदला इस कदर लिया जाए जिससे पाकिस्तान भारत की तरफ आंख उठाने की जुर्रत न करे.”
