Trending

एक्शन फिल्मों का सीक्रेट सुपरहीरो, कभी करता था 350 रुपये महीने की नौकरी

Last Updated:

विक्की कौशल आज हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके हैं. वह जिस फिल्म को हाथ लगाते हैं, वह सुपरहिट हो जाती हैं. ‘उरी’ और ‘राजी’ जैसी फिल्मों के बाद तो उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ले…और पढ़ें

एक्शन फिल्मों का सीक्रेट सुपरहीरो, कभी करता था 350 रुपये महीने की नौकरी

इस शख्स की बहू की सलमान संग हिट है जोड़ी

हाइलाइट्स

  • विक्की कौशल आज हिट फिल्मों की गारंटी हैं.
  • विक्की के पिता शाम कौशल कभी 350 रुपये महीने की नौकरी करते थे.
  • शाम कौशल ने स्टंटमैन से एक्शन डायरेक्टर तक का सफर तय किया.

नई दिल्ली. विक्की कौशल आज इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. अपने हार्ड वर्क के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई हैं. फैंस तो उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. लेकिन आज सुपरस्टार बने विक्की ने बचपन में काफी संघर्ष किया है, उनके पिता कभी सेल्समैन के तौर पर काम किया करते थे.

विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग के दम पर आज करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. लेकिन कभी वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. एक्टर के पिता बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल तकरीबन इंडस्ट्री के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं. इंडस्ट्री में उन्होंने बतौर स्टंट मैन के तौर पर अपने काम की शुरुआत की थी. विक्की कौशल के पिता और कैटरीना कैफ के ससुर शाम कौशल ने संघर्षों से जूझकर संघर्ष की धूप में तपकर सफलता हासिल की है.

‘मैं धर्मेंद्र से प्यार करती थी’, सुपरस्टार की पत्नी ने हेमा मालिनी के सामने किया था इजहार, सन्न रह गया डायरेक्टर

संघर्ष की धूप में तपकर चमकी किस्मत
विक्की कौशल आज इंडस्ट्री में हिट की गारंटी बने हुए हैं. लेकिन उनके पिता शाम कौशल ने अपने समय में काफी संघर्ष किया है. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी. भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में शाम कौशल ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम राज से पर्दा उठाया था. शाम ने बताया था कि आगे की पढ़ाई के लिए खर्च निकालना मुश्किल था इसलिए वह नौकरी करने लगे थे. इसी दौरान एक दोस्त ने मायानगरी में किस्मत आजमाने की सलाह दी. शाम जब मुंबई आए तो 350 रुपए महीने पर सेल्समैन की नौकरी करते थे.

एक्शन फिल्मों का सीक्रेट सुपरहीरो
शाम ने अपनी बात आगे रखते हुए बताया कि वह नौकरी करना नहीं चाहते थे, लेकिन उस वक्त उन्होंने कर्ज लौटाने के लिए सिर्फ पैसों के लिए काम किया. इसी बीच साथ रहने वाले पंजाब के लड़कों ने स्टंट मैन बनने की सलाह दी. शाम को ये बात जंच गई और उन्होंने ठान ली कि वह बतौर स्टंटमैन काम करेंगे. थोड़ी-बहुत ट्रेनिंग के बाद साल 1980 में स्टंटमैन बन गए. स्टंट मैन के तौर पर उन्होंने अपने काम से लोगों का दिल जीता और नाना पाटेकर की फिल्म ‘प्रहार’ से उन्होंने बतौर एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया.

बता दें कि शाम ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, अनिल कपूर, ऋतिक रोशन, प्रकाश झा और संजय लीला भंसाली जैसी हर बड़ी हस्ती के साथ काम किया. आज शाम के बेटे विक्की कौशल का भी बॉलीवुड में सिक्का चलता है. उनके छोटे बेटे सनी कौशल भी अपनी जड़े जमाने में जुटे हुए हैं.

homeentertainment

एक्शन फिल्मों का सीक्रेट सुपरहीरो, कभी करता था 350 रुपये महीने की नौकरी

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन