Trending

ऋषिकेश में 38 वें नेशनल गेम्स का आयोजन, देशभर से खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

National Games: ऋषिकेश के शिवपुरी गोल्फ कोर्स में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोज…और पढ़ें

ऋषिकेश में 38 वें नेशनल गेम्स का आयोजन, देशभर से खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

निश्चय सिंह चौहान

हाइलाइट्स

  • निश्चय सिंह चौहान बने राजस्थान टीम के मुख्य कोच
  • 4-5 फरवरी को ऋषिकेश में होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन
  • 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर से खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

 उदयपुर. उदयपुर के निश्चय सिंह चौहान को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों  में राजस्थान की कायाक क्रॉस और कैनोइ सालालोम टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति राजस्थान ओलंपिक संघ  द्वारा की गई है, जो न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है.

ऋषिकेश के शिवपुरी गोल्फ कोर्स में होगा आयोजन 
भारतीय ड्रैगन बोट टीम के चेयरमैन और राजस्थान कायाकिंग-कैनोइंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. राष्ट्रीय खेलों का यह आयोजन 4 और 5 फरवरी 2025 को ऋषिकेश के शिवपुरी गोल्फ कोर्स में होगा.

प्रतियोगिता में दिखेगा देशभर के खिलाड़ियों का दमखम
इस नेशनल गेम्स में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में कुल 9,720 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें 4,941 पुरुष और 4,779 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. यह राष्ट्रीय खेलों का 38वां संस्करण होगा, जिसमें 32 खेलों के साथ 4 प्रदर्शन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

कोच निश्चय सिंह चौहान का अनुभव और योगदान
राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत और सचिव सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि निश्चय सिंह चौहान जलक्रीड़ा से संबंधित खेलों जैसे कायाकिंग, कैनोइंग, ड्रैगन बोट और कैनोइ सालालोम के अनुभवी कोच हैं. उनके पास इन खेलों में गहरी समझ और तकनीकी विशेषज्ञता है. वह न केवल खिलाड़ियों के तकनीकी विकास पर ध्यान देंगे बल्कि टीम की रणनीतियों को भी मजबूत बनाएंगे. पूर्व में भी उनके मार्गदर्शन में राजस्थान के कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और राष्ट्रीय पदक जीते हैं.

जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गर्व की बात
निश्चय सिंह स्वयं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता रह चुके हैं और उन्होंने कई बार भारतीय और राजस्थान टीम के कोच के रूप में सफलता हासिल की है. नया मुकाम हासिल करने का लक्ष्य
कोच निश्चय सिंह चौहान ने बताया की ‘यह जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गर्व की बात है. मेरा उद्देश्य टीम को उच्चतम स्तर तक पहुंचाना है. हम मिलकर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होंगे और इस नेशनल गेम्स में नए रिकॉर्ड बनाएंगे. उनकी यह नियुक्ति राजस्थान के जलक्रीड़ा खेलों के लिए एक नई दिशा और प्रेरणा साबित होगी.’

homesports

ऋषिकेश में 38 वें नेशनल गेम्स का आयोजन, देशभर से खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन