ऋषभ पंत ने गुस्से में किस पर उठा दिया हाथ, बीच मैदान हो जाता थप्पड़ कांड

Last Updated:
एक तो बैट से रन नहीं बन रहे उस पर टीम हार रही है और गेंदबाज प्लान के हिसाब से गेंदबाजी ना करें तो कप्तान को गुस्सा आना तो लाजिमी है पर वो हाथ उठा दे ये बहुत कम देखने को मिलता है. दिल्ली के खिलाफ मैच में अपने स्…और पढ़ें

लखनऊ के कप्तान ने मैदान पर उठाया अपने गेंदबाद पर हाथ !
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत ने मैच में गुस्से में दिग्वेश राठी पर हाथ उठाया.
- पंत का वीडियो वायरल, राठी को थप्पड़ मारने का इशारा किया.
- पंत की खराब फॉर्म और टीम की हार से बढ़ा तनाव.
नई दिल्ली. जब इंसान अपने स्वभाव के विपरीत व्यवहार करने लगे तो समझ जाना चाहिए कि कुछ ना कुछ गड़बड़ है. खासतौर पर कप्तान का अपने भावनाओं को काबू में रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि वो आपा खोएंगे तो टीम का संतुलन बिगड़ जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान मैदान पर गुस्सा करते नजर आए और मामला हाथा पाई तक पहुंच सकता था.
ऋषभ पंत के बैट से रन नहीं बन रहे उस पर टीम हार रही है और गेंदबाज प्लान के हिसाब से गेंदबाजी ना करें तो कप्तान को गुस्सा आना तो लाजिमी है पर वो हाथ उठा दे ये बहुत कम देखने को मिलता है. दिल्ली के खिलाफ मैच में अपने स्पिनर दिग्वेश राठी पर ऋषभ पंत बार बार गुस्सा होते और एक बार तो वो अपना आपा खोते नजर आए और थप्पड़ मारने का इशारा तक कर दिया. इस मैच के दौरान ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
राठी को पीटने के मूड में थे पंत !
दिल्ली के खिलाफ एक तो बल्लेबाजी फेल रही फिर रही सही कसर गेंदबाजों ने पूरी कर दी फिक क्या था आ गया मैदान पर कप्तान पंत को गुस्सा. 7वें ओवर में दिग्वेश राठी ने केएल राहुल को एक गेंद मिस कराई, जो उनके पैड पर जाकर लगी. जोरदार अपील को अंपायर ने नकार दिया, लेकिन गेंदबाज इस पर रिव्यू लेना चाहते थे. कप्तान ऋषभ पंत भी डीआरएस का प्रयोग करने में रूचि नहीं दिखा रहे थे लेकिन दिग्वेश ने उन्हें इसे लेने के लिए मजबूर किया. देखने पर पता चला कि गेंद विकेट के बाहर लगी थी, इस तरह लखनऊ का एक रिव्यू खराब हो गया. इसके बाद ही ऋषभ पंत ने मजाकिए अंदाज में दिग्वेश को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया.सके आलावा ऋषभ पंत का एक और वीडियो वायरल है, जिसमें वह दिग्वेश राठी से गुस्सा हो रहे हैं. विकेट के पीछे से पंत चिल्लाकर बोल रहे हैं कि अपना वाला डाल, डाल ना. यानि जो राठी की स्टॉक गेंद है वो बार बार उसी को फेंकने को कह रहे थे.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) April 22, 2025
